इस सेविंग स्कीम पर 1 जनवरी 2023 से मिल रहा है 7.1% ब्याज…पोस्ट ऑफ़िस की इस स्कीम के बारे में जानिए ख़ास बात…!!
सुज़ैन ख़ान
अगर आप भी अपने इनकम को बढ़ाना चाहते हैं तो सरकार ने सबको अच्छा मौक़ा दिया है. दरअसल हाल ही में सरकार ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2023 से पोस्ट ऑफ़िस की नेशनल सेविंग मंथली स्कीम में मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ाकर 7.1% फ़ीसद किया जाएगा.
क्या है नेशनल सेविंग मंथली स्कीम?
वैसे तो लगभग हर किसी के घर के आस-पास पोस्ट ऑफ़िस होता है लेकिन लोग बैंकों में अपना अकाउंट ज्यादा खुलवाते हैं जबकि पोस्ट ऑफ़िस में बैंको की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है. पोस्ट ऑफ़िस पर स्मॉल सेविंग स्कीमस चलाई जाती है ये स्कीम काफ़ी सुरक्षित होती है. सुरक्षित होने के कारण ही बहुत से लोग इसमें अपना पैसा निवेश करते हैं.
इनमें कई पोपुलर स्कीमस हैं जिसमें से ही एक स्मॉल सेविंग स्कीम हैं.पोस्ट ऑफ़िस की एक ऐसी ही स्कीम है नेशनल सेविंग मंथली स्कीम इसमें आपको प्रति माह 5,500 रुपया दिया जाता है.
दरअसल इस स्कीम में 7.1% सालाना ब्याज दिया जाएगा और इसे अलग अलग (12) महीनों में बाँट दिया जाएगा और यह पैसे आपको हर महीने मिलते रहेंगे परंतु अगर आप हर महीने इन पैसों को नहीं निकलते हैं तो ये आपके अकाउंट में ही निवेश रहेंगे और इसका फायदा आपको मूलधन के साथ मिलता है.
उदाहरण के तौर पर इसे ऐसे समझते हैं मान लो आप इस स्कीम पर साल भर में 4.5 लाख रुपये जमा करते हैं तो इसका सालाना ब्याज 33,000 रुपये हुआ और अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो 9 लाख रुपये जमा करने पर सालाना ब्याज 66,000 रुपये मिलेगा. अब इसे आप 12 महीनों में बराबर बांटे तो प्रति महीने 5,500 रुपये का ब्याज हुआ.
इसमें पाँच साल के लिए निवेश करना होता है और अगर आप चाहें तो ये पाँच साल के बाद फिर इसमें निवेश कर सकते हैं इस स्कीम के ख़त्म होने पर आपको आपके सारे जमा किए हुए पैसे मिल जाते हैं.
अकाउंट कैसे खुलवाएं?
इसमें अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ पर आपको खाता खोलने को ऑप्शनल दिखाई देगा या फिर आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफ़िस जाकर नेशनल सेविंग मंथली अकाउंट फ़ॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड लगाएं और अकाउंट खुलवाएं. फ़ॉर्म भरने के बाद आपको आपकी इच्छानुसार पैसे जमा करने होंगे जिसे कैश या से जमा करवा सकते हैं.