पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी…जानिए कितनी मिलेगी सैलरी, कैसे करें अप्लाई?
पोस्ट ऑफिस पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे कई पदों पर सरकारी नौकरी का विज्ञापन निकाला है. इसके जरिए 1899 पदों को भरा जाएगा. आइए जानते हैं इसके लिए कैसे अप्लाई करना है?
पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय डाक विभाग ने पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन समेत कई पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
विभाग– भारतीय डाक विभाग
पद और पदों की संख्या- इंडिया पोस्ट में इस भर्ती के लिए कुल 1899 पदों को भरा जाएगा. इनमें से पोस्टल असिस्टेंट: 598 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट: 143 पद, पोस्टमैन: 585 पद, मेल गार्ड: 3 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ: 570 पद हैं.
योग्यता
a. पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके लिए कंप्यूटर की नॉलेज भी होनी चाहिए
b. पोस्टमैन और मेल गार्ड के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडियट यानि 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा टू व्हीलर का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
c. वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए हाईस्कूल यानि 10वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट/पोस्टमैन/मेल गार्ड के पद के लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।
सैलरी
सैलरी की बात करें पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट का पे लेवल 4 है जिसमें 25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।
वहीं पोस्टमैन और मेल गार्ड को पे लेवल 3 के तहत 21,700 से लेकर 69,100 रुपये तक की सैलरी मिलेगी जबकि एमटीएस यानि मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए पे लेवल 1 के तहत 18000 से लेकर 56,900 रुपये वेतन में दिए जाएंगे।
कैसे करें अप्लाई?
इसके लिए ऑन लाइन अप्लाई करना होगा. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट “https://dopsportsrecruitment.cept.gov.in” पर जाकर फॉर्म भरें.
इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन प्रासेस 10 नवंबर से शुरू हो चुकी है. लास्ट डेट 9 दिसंबर 2023 है यानि इससे पहले आपको अप्लाई करेगा. वहीं करेक्शन विंडो 10 से 14 दिसंबर तक खुलेगी। अगर कुछ गलत भर दिया गया हो तो इस करेक्शन विंडो में जाकर इस समय में सही किया जा सकेगा
परीक्षा फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए परीक्षा फीस ₹100 देनी होगी वहीं महिलाओं, ट्रांसजेंडर, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। फीस का भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि के जरिए किया जाएगा.