PRAYAS: इस योजना से छात्रों की निखरती है वैज्ञानिक प्रतिभा…पाएं इतने रुपए की आर्थिक सहायता?
PRAYAS यानि Promotion of Research Attitude Among Young and Aspiring Students Scheme. योजना के कार्यकाल का समय 10 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 9 अक्टूबर 2024 तक रहेगा. आइए जानते हैं इस स्कीम की डिटेल्स
नई दिल्ली. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने PRAYAS योजना शुरू की । इसके तहत 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को साइंस में रिसर्च करने की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित हो सके.
क्या है PRAYAS स्कीम?
PRAYAS यानि Promotion of Research Attitude Among Young and Aspiring Students Scheme. जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि स्कूलों छात्रों को वैज्ञानिक तरीके से टीचिंग और ट्रेनिंग देना ताकि साइंस के प्रति उनकी इंटरेस्ट को और डिवलेप किया जाए.
इसके लिए इस योजना के तहत सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को आर्थिक सहायता के रुप में 10 हजार रुपए दिए जाते हैं. राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानि NCERT ने इस शैक्षणिक सत्र के लिए इस बारे में गाइडलाइंस तैयार की हैं
प्रयास योजना के लिए पात्रता
इस योजना के लिए केवल वे ही छात्र ही पात्र होंगे जो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 9 से 11वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं. इसके लिए निर्धारित आयुसीमा 14 से 18 वर्ष तक की है। ये योजना 10 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 9 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। स्कूल के एक साइंस टीचर इस दौरान छात्रों को उनके शोध कार्य में मदद करेंगे.
कितनी मिलेगी आर्थिक सहायता?
इस योजना के लिए शिक्षा मंत्रालय हर एक सिलेक्टेड रिसर्च प्रपोजल के लिए 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि अनुदान के रूप में देता है. इस राशि में से 10 हजार रुपए चयनित छात्र को मिलते हैं।
यदि रिसर्च प्रपोजल में दो छात्र हैं और दोनो मिलकर रिसर्च कर रहे हैं तो दोनों को 5- 5 हजार रुपए मिलते हैं। इसके अलावा जिस स्कूल के छात्र शोध कार्य के लिए सिलेक्ट हुए हैं और वह स्कूल उनको रिसर्च वर्क के लिए आवश्यक संसाधन और सुविधा प्रदान करता है, उसे 20 हजार रुपए दिए जाएंगे वहीं रिसर्च सुपरवाइजर या गाइड को भी 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस तरह से एजुकेशन मिनिस्ट्री कुल मिलाकर प्रत्येक चयनित रिसर्च वर्क के लिए कुल 50 हजार रुपए की सहायता देगी।