‘चीनी कम’ वाले डायरेक्टर ने क्यों कहा ‘चुप’: ‘गुरुदत्त’ से प्रेरित ये फिल्म इस तारीख को होगी रिलीज़
फिल्ममेकर आर बाल्की की फिल्म ‘चुप’ का हाल ही में एक पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर के ज़रिए रिलीज डेट अनाउंस किया गया है. ये रोमांटिक साइकोपैथ थ्रिलर 23 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
महान फिल्मकार गुरुदत्त से प्रेरित है फिल्म
आर बाल्की की फिल्म चुप महान फिल्मकार गुरुदत्त के जीवन से प्रेरित है. उन्होंने इस फिल्म की घोषणा गुरुदत्त की पुण्यतिथि पर की. इस मौके पर आर बाल्की ने अपनी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया.
पोस्टर में गुरु दत्त की तस्वीर के साथ खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं जो काफी रहस्यमयी लग रहे हैं। आपको बता दें कि महान एक्टर, प्रोड्युसर, डायरेक्टर गुरु दत्त ने महज 39 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी. आज तक उनकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पोस्टर पर अक्षय कुमार ने दी प्रतिक्रिया
इस पोस्टर की बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने तारीफ की है. वे इससे काफी प्रभावित दिखे उन्होंने इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा
‘ पोस्टर देखने के बाद कोई चुप नहीं रह सकता। मेरे मन में कितने सारे सवाल आ गए। क्या शानदार पोस्टर। इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं’।
अमिताभ बच्चन बने म्यूजिक कंपोजर
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने बतौर म्यूजिक कंपोजर ऑफिशियल डेब्यू किया है। उन्होंने पियानो पर एक ओरिजिनल मेलॉडी बजाई। उन्होंने इस कंपोजिशन को फिल्म को गिफ्ट कर दिया। यह फिल्म का एंड टाइटल ट्रैक होगा।
सनी देओल के साथ पूजा भट्ट भी होंगी फिल्म का हिस्सा
इस फिल्म में सनी देओल, दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट लीड रोल में नज़र आएंगे। फिल्म की ओरिजिनल स्टोरी को आर बाल्की ने लिखा है। स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स राजा सेन और ऋषि विरमानी ने आर बाल्की के साथ मिलकर लिखे हैं। ये फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी।