एजेंसियां
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु, केरल के बाद आंध्र प्रदेश पहुंच गई है. आज भारत जोड़ो यात्रा का 41वां दिन है. राहुल गांधी आंध्र प्रदेश के कुरनूल पहुंच गए हैं. कुरनूल के चागी गांव में वे अपनी टीम के साथ रात्रि विश्राम करेंगे.
क्या है आज का शेड्यूल?
ये पद यात्रा आंध्र प्रदेश के कुरनूल के रामालयम मंदिर के नजदीक हलाहारवि बस स्टॉप से शुरू की गई है. 9:30 बजे हाथी बेलगल के पास यात्रा रूकी और 4:30 बजे एचपी पेट्रोल पंप, श्री लक्ष्मीनारायण सर्विस स्टेशन से पुन: शुरू की जाएगी.
वहीं शाम 6:30 बजे एम पी पी स्कूल मानेकुरथी के पास रूक कर पद यात्रियों के साथ कॉर्नर मीटिंग की जाएगी और रात्री में कुरनूल के चागी गांव पहुंच कर विश्राम किया जाएगा.
यात्रा की बनी वेबसाइट
भारत जोड़ो यात्रा के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)ने एक आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की है, जहां आम नागरिक अपना पंजीकरण करा सकते हैं. आम लोगों से भी “भारत जोड़ो यात्रा” का हिस्सा बनने को प्रेरित किया गया है।
इस Bharat Jodo Portal के माध्यम से लोग भारत जोड़ो यात्रा तिथि, कार्यक्रम, समय सारिणी, मार्ग आदि के बारे में जानकारी सकते हैं।
क्या है भारत जोड़ो यात्रा का मकसद ?
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं. जनता की जरूरतों के प्रति सरकार की लापरवाही के विरोध में ये यात्रा हो रही है।
भारत जोड़ो यात्रा 6 सितंबर, 2022 को शाम 5 बजे कन्याकुमारी से शुरू की गई थी. यह यात्रा किसी भी सियासी दल की ओर से शुरू की जाने वाली सबसे लंबी पैदल यात्रा है. भारत जोड़ो यात्रा की 3,500 किमी की लंबाई केवल 150 दिनों के भीतर तय की जाएगी।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार आने वाले 2024 के आम चुनावों पर नजर रखते हुए, राहुल गांधी कांग्रेस की दशा और दिशा बेहतर करना चाहते हैं. इसी मकसद से इस यात्रा को शुरू किया गया है. अब वे इस मकसद में कितना कामयाब होंगे, ये आने वाला वक़्त बताएगा.