राज करने का पथ नहीं रहा ‘राजपथ’, कर्तव्य निभाने का पथ बना ‘कर्तव्य पथ’.. जानिए इंडिया गेट के आसपास कैसा बदला नजारा?
नई दिल्ली. पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा के एक हिस्से का आज लोकार्पण किया. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत 5 प्रोजेक्ट्स तैयार किए जा रहा है, जिसमें से कि एक बनकर तैयार हो गया है जिसका आज पीएम मोदी ने उद्घाटन किया.
‘नेता जी के दिखाए गए कर्तव्य पथ पर चलेगा देेश’
इतिहास में कम महत्व दिए जाने वाले नेता सुभाष चंद्र बोस को वर्तमान में पूरा महत्व दिया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की विशाकाय प्रतिमा का उद्घाटन किया है.
पीएम ने कहा कि नेताजी के विचारों को, उनसे जुड़े प्रतीकों को आजादी के बाद भुला दिया गया. अगर आजादी के बाद नेताजी के दिखाए रास्ते पर देश चलता तो आज हमारा कहां पहुंच गया होता? अब देश नेता जी की विजन के अनुरूप अपने कर्तव्य पथ पर चलेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस यह प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित की जा रही है, जहां इस साल की शुरुआत में 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था।
‘राज करने का पथ नहीं रहा राजपथ, कर्तव्य निभाने का पथ बना कर्तव्य पथ’
विजय चौक से लेकर सी-हेक्सागन तक बना राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन अब कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा । कर्तव्यपथ का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजपथ सत्ता का प्रतीक था और उसे कर्तव्यपथ का नाम देना देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को निभाने का रास्ता है. यही तो बदलाव है.
इंडिया गेट पर दिखेगा अद्भुत और अद्वितीय नज़ारा
इंडिया गेट पर अद्भुत और अद्वितीय नज़ारा दिखेगा. यहां पर सुरक्षा और सौंदर्य का पूरा ध्यान रखा गया है. कर्तव्यपथ पर सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किए गए हैं.
24 घंटे सर्विलांस के लिए 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके इसके अलावा इन कैमरों से संदिग्ध लोगों और संदिग्ध सामान पर भी नजर रखी जाएगी.
कर्तव्यपथ की शाम लोगों को अद्भुत सौंदर्य का आभास दिलाएगी. इसके लिए 74 हेरिटेज लाइट पोल्स का सौंदर्यीकरण किया गया है। इसके अलावा 1,000 नई स्ट्रीटलाइट्स भी लगाई गई हैं।
यहां पर सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
कर्तव्य पथ बेहतर सार्वजनिक स्थानों और सुविधाओं को प्रदर्शित करेगा, जिसमें पैदल रास्ते के साथ लॉन, हरे भरे स्थान, नहरें, रोड के पास लगे बेहतर बोर्ड, नई सुख-सुविधाओं वाले ब्लॉक और फूड स्टॉल होंगे। इसके अलावा इसमें पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास का निर्माण भी किया गया है
पार्किंग की होगी शानदार व्यवस्था
यहां पर पहले पार्किंग की व्यवस्था की नहीं थी, इससे अपनी गाड़ी से इंडिया गेट आने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब यहां पर शानदार पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं.
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने 1,117 कारों और 40 बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। शुरुआत के 2 महीनों में पार्किंग की व्यवस्था सबके लिए फ्री होगी। इसके बाद इसका मैनेजमेंट एनडीएमसी के हाथों होगा।
क्या है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट?
इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ के दोनों ओर का क्षेत्र सेंट्रल विस्टा के नाम से जाना जाता है. इसमें नया संसद भवन, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के आवास और कार्यालय होंगे। नया संसद भवन 64,500 वर्ग मीटर में होगा। इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 13,500 करोड़ रुपए की है.