राजस्थान सरकार ने दी अपने कर्मचारियों को खुशख़बरी…अब इस तरह से एडवांस में ले सकते हैं सैलरी..!!
राजस्थान सरकार ने एक अच्छी पहल की है. वहां के सरकारी कर्मचारी अब एडवांस सैलरी ले सकेंगे. ऐसी सुविधा देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है. ये सुविधा 1 जून 2023 से उपलब्ध हो गई है. आइए जानते हैं कि एडवांस में सैलरी किस तरह से ली जा सकती है?
राजस्थान सरकार अब अपने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को एडवांस में सैलरी की सुविधा दे रही है. इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान की गहलोत सरकार ने पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया और लंबे समय से लंबित चल रहे प्रमोशन के कार्य को पूरा किया और अब इसके बाद एडवांस में सैलरी देने का नियम बनाया.
कैसे मिलेगी एडवांस में सैलरी?
राजस्थान में वेतन की इस नई व्यवस्था को 1 जून 2023 से लागू कर दिया गया है. इसके तहत कोई भी सरकारी कर्मचारी अपनी आधी सैलरी एडवांस में ले सकता है. एक और अच्छी बात ये है कि इसमें कर्मचारियों द्वार निकाले जाने वाले एडवांस सैलरी पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा.
इसका लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को अपनी SSO आईडी का उपयोग करना होगा. इसके बाद IFMS 3.0 आईएफएमएस 3.0 के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर ऑनलाइन पोर्टल पर अंडरटेकिंग जमा करना होगा इसके बाद आपके मोबाइल और मेल आईडी में आए वन टाइम पासवर्ड (OTP) के माध्यम से प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
आधिकारिक नोटिक के मुताबिक इसके तहत एक बार में अधिकतक 20 हजार रुपये ही एडवांस में लिए जा सकते हैं. इसके लिए राजस्थान सरकार के वित्त विभाग ने एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है और कुछ अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ बातचीत चल रही है. उम्मीद है उनके साथ भी जल्द ही डील फाइनल की जाएगी.
क्या ये चुनावी कदम है?
राजस्थान सरकार की इस योजना को चुनावी कदम माना जा रहा है क्योंकि राजस्थान में जल्द चुनाव होने वाले हैं. राज्य में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) भी लागू की गई है. इसलिए राजनीतिक विष्लेषक इसे चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं.
राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान के बीच अब इस तरह की योजनाओं का चुनाव में कितना फायदा मिल पाएगा ये तो चुनाव के परिणाम ही बताएंगे.