‘रामायण’ फिल्म में यश का रावण का रोल करने से इनकार…क्या शूटिंग सेट में हुई कोई तकरार?
'रामायण' फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. हलांकि एक्टर्स को लेकर डॉयरेक्टर नितेश तिवारी ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन कभी एक्टर का आने और जाने की ख़बरें आती रहती हैं. सनीदेओल हनुमान के किरदार की तैयारी कर रहे हैं तो एनीमल मूवी से चमके बॉबी देओल के फिल्म करने से मना करने के बाद ख़बर आ रही है कि यश ने भी रावण का रोल प्ले करने से इनकार कर दिया है लेकिन फिर भी वे फिल्म से किस रूप में जुड़े रहेंगे, आइए जानते हैं
‘रामायण’ फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही है क्योंकि ये फिल्म बहुत बड़े स्तर पर बहुत बड़े एक्टर्स के साथ बन रही है. रणबीर कपूर और साईं पल्लवी को राम और सीता के किरदार के लिए फाइनल कर लिया गया है.
यश ने रावण का रोल करने से क्यों किया इनकार
सूत्रों के मुताबिक साउथ के सुपर स्टार यश ने रावण के रोल के लिए फाइनल कर लिए गए थे लेकिन अब ख़बर आ रही है कि उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है. कहा जा रहा है कि सेट में किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई जिसके बाद उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया. हलांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश ने खुद को इस प्रोजेक्ट से एक्टर के तौर पर अलग किया है लेकिन प्रोड्युसर के तौर पर जुड़ेंगे. फिल्म के मेकर्स ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है
नितेश तिवारी हुए नाराज़, मोबाइल पर लगाया बैन
नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ शुरू से ही चर्चा में रही है. कभी स्टार कास्ट को लेकर, कभी प्रोड्युसर्स को लेकर तो कभी शूटिंग सेट से फोटो और वीडियो लीक होने को लेकर लगातार ये फिल्म कंट्रोवर्सी में रही है. उधर पता चला है कि शूटिंग के सेट से लारा दत्ता, अरुण गोविल और कुछ अन्य कलाकारों की फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं.
इस बात से फिल्म के डॉयरेक्टर नितेश तिवारी बेहद नाराज़ बताए जा रहे हैं इस बात से ख़फा है कि फिल्म के सेट से वीडियोज़ और फोटोज़ सामने आ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने फैसला किया है कि कोई भी सेट पर किसी भी तरह का फोन नहीं लेकर आ सकेगा क्योंकि फोन बाहर ही जमा करवा दिया जाएगा. इस तरह से फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि अब किसी भी तरह की फोटो या वीडियो शूटिंग के सेट से लीक नहीं हो पाएगी
राम नवमी पर होगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट?
वैसे तो अभी तक इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल इंफार्मेशन नहीं आई थी. ये भी साफ नहीं है कि किस एक्टर को किस रोल के लिए मेकर्स ने फाइनल किया है लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग जाएगा क्योंकि राम नवमी के शुभ अवसर पर इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी.
एंटरटेनमेंट डेस्क