रणवीर सिंह ने की कांग्रेस को वोट देने की अपील?…जानिए वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई?
रणवीर सिंह फिल्मी दुनिया के जाने माने सितारे हैं. फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई है. आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो की सच्चाई?
नई दिल्ली. रणवीर सिंह ने कई शानदार फिल्मों के ज़रिए अपनी जानदार पहचान बनाई है. हलांकि वे पॉलिटिकल सवालों के जवाब देने से बचते हैं लेकिन चुनावों के इस दौर में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है.
वैसे तो सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ होता रहता है. कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी इनको लेकर कोई न कोई कमेंट करते रहते हैं ऐसे में कौन सी बात सही है और कौन सी गलत ये जानना और समझना बेहद जरूरी है.
रणवीर सिंह का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणवीर सिंह ने कांग्रेस पार्टी को चुनाव में वोट देने की अपील की गई है.
रणवीर सिंह ने अपने वीडियो में मोदी सरकार की नीतिओं की आलोचना की है. महंगाई, बेरोजगारी, करप्शन के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है. इसके बाद इस वीडियो को कांग्रेस नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया है.
कांग्रेस की प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो
लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में वीडियो की सच्चाई जाने बिना कांग्रेस की प्रवक्ता सुजाता पाल ने रणवीर सिंह का वायरल वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि अब तो बड़े बड़े एक्टर्स कह रहे हैं ‘वोट फॉर न्याय, वोट फॉर कांग्रेस. इसके बाद इस वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल की गई तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई
क्या है वायरल वीडियो का सच ?