किसका है ये पैसा? RBI के पास लावारिस पड़े हैं 48 हज़ार 262 करोड़ रुपए, जानिए कैसे निकालें अपने पैसे?
अरुणेश कुमार
कहते हैं कि ज़रुरी ये नहीं है आपने कितना कमाया, ज़रूरी ये है कि आपने कितना बचाया? महंगाई के इस दौर में लोग अपनी पाई पाई बचाने का प्रयास करते हैं. इसके लिए लोग बैंकों में खाता खोलते हैं. हर कोई अपने स्तर पर बचत का प्रयास करता है. लोग सेविंग्स अकाउंट, एफडी, म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट, इंश्योरेंस आदि के ज़रिए अपना पैसा बचाते हैं, लेकिन हमारे देश में कई लोग हैं जो अपनी बचत को भूल जाते हैं और इस तरह के पैसे को अनक्लेम्ड मनी कहा जाता है.
क्या होता है ‘अनक्लेम्ड मनी’?
RBI के मुताबिक जब किसी प्रकार से सेविंग्स या करंट एकाउंट्स में 10 साल तक कोई आर्थिक लेन-देन नहीं होता तो उस खाते में जमा धनराशि को ‘ अनक्लेम्ड मनी’ यानी बिना दावे की धनराशि कहा जाता है.
इसी तरह किसी भी प्रकार का ऐसा फिक्स डिपॉजिट, जिसके मैच्योर होने के 10 साल बाद भी उसके मालिक या मालिक की तरफ़ से कोई दावा नहीं करता तो वो राशि भी ‘अनक्लेम्ड मनी’ मानी जाती है. बैंको को ऐसे निष्क्रिय खाते में नियमानुसार ब्याज देना पड़ता है.
RBI के पास है 48 हज़ार 262 करोड़ रुपए ‘अनक्लेम्ड मनी’
सुनने में ऐसा लगता है कि ये संभव ही नहीं है कि कोई व्यक्ति अपना पैसा जमा कर भूल जाए, उसे लेने ही न आए लेकिन ये सच है तभी तो RBI के पास 2021-22 में बैंकों में जमा’अनक्लेम्ड मनी’ 48 हज़ार 262 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.
RBI के अनुसार बैंकों में जमा बिना दावे की राशि लगातार बढ़ती जा रही है. वर्ष 2020-21 में बैंकों में 39 हजार 264 करोड़ रुपये तो वर्ष 2019-20 में बैंकों में इस तरह के 24 हजार 356 करोड़ रुपए जमा थे.
किस बैंक में है सबसे ज्यादा ‘अनक्लेम्ड मनी’
RBI के अनुसार सबसे ज्यादा ‘अनक्लेम्ड मनी’ सरकारी बैंकों में जमा है. सबसे ज्यादा लावारिस पैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा है. वर्ष 2020 तक SBI में करीब 1 करोड़ 31 लाख निष्क्रिय खाते थे जिनमें लगभग 3 हज़ार 570 करोड़ रुपये जमा थे.
दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ बड़ौदा आता है. इस बैंक में लगभग 2 हजार 870 करोड़ की राशि जमा है जिसका कोई वारिस ही नहीं है.
प्राइवेट बैंकों में भी है करोंड़ों की ‘अनक्लेम्ड मनी’
रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेट बैंकों में भी बहुत से निष्क्रिय खाते हैं जिनमें करोड़ों रुपए जमा है. साल 2005 में प्राइवेट बैंकों में लगभग 52 करोड़ 73 लाख रुपये की अनक्लेम्ड मनी जमा थी तो साल 2019-20 में ये राशि बढ़कर 2 हज़ार 470 करोड़ रुपए हो गई थी.
अगर बैंक खाता हो गया निष्क्रिय, तो ऐसे कराएं सक्रिय?
- अगर आपके पास भी कोई निष्क्रिय बैंक खाता है तो उसे सक्रिय यानिए एक्टिव कराइए तभी आप उस अकाउंट में जमा पैसे को निकाल सकते हैं.
- सबसे पहले आप अपने बैंक की ब्रांच में जाएं जहां पर आपका अकाउंट है
- फिर ज़रूरी कागजात ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, पास बुक, एटीम आदि) बैंक अधिकारियों से वेरीफाई कराएं
- इसके बाद पैसे निकालने का फॉर्म भरें, अपने सिग्नेचर करें.
- ज़रूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आप अपने पैसे निकाल सकते हैं.
- अगर आपको उस खाते की ज़रूरत नहीं है तो आप सारे पैसे निकालने के बाद उसे बंद भी कर सकते हैं.
- ज्यादा जानकारी के लिए अपने बैंक मैनेजर से संपर्क करें या बैंक के कस्टमर केयर सेंटर पर फोन करें.