इस बार की दीवाली, हाईस्पीड इंटरनेट वाली: जानिए कब से मिलेगी रिलायंस जिओ की 5G सर्विसेज़?
मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की आज एनुअल जनरल मीटिंग हुई जिसमें कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि 5G की शुरुआत एक साथ दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता से दिवाली तक शुरु कर दी जाएगी, वहीं पूरे देश में रिलायंस की 5 जी सर्विस कब से मिलेगी, आइए जानते हैं.
रिलायंस जियो ने हाल ही में भारत में अलग-अलग फ्रीक्वेंसी बैंड में अपनी 5G नेटवर्क सर्विस शुरू करने के लिए 5G स्पेक्ट्रम हासिल किया है। जियो ने करीब 1,000 शहरों में 5G सर्विस शुरू करने के लिए 5G टेलीकॉम डिवाइस की टेस्टिंग की है।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा था, अक्टूबर से देश में 5G सर्विस की सुविधाएं मिलेंगी. स्पेक्ट्रम की बेहतर उपलब्धता से देश में टेलीकॉम सर्विसेज की क्वालिटी में सुधार होगा।
रिलायंस के चेयरमैन ने कहा कि 5G सर्विस के लिए 2 लाख करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए जा रहे हैं और दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इसी साल दिवाली तक 5G सर्विसेज दी जाएंगी फिर अगले साल दिसंबर 2023 तक तक पूरे देश में 5G की सुविधाएं देंगे.
रिलायंस जिओ सस्ते 5G फोन के लिए गूगल के साथ काम कर रही है ताकि 5G की सर्विस को आम आदमी तक पहुंचाया जा सके.