रिलायंस जियो ने लॉन्च किया नया फैमिली ऑफर…पहले एक महीने तक फ्री में मिलेगी सर्विसेज
रिलायंस जियो के नए ऑफर्स में एक महीने फ्री में सर्विसेज मिल रही है. इस प्लान का नाम है 'जियो प्लस' जिसमें कस्टमर्स को क्या क्या ऑफर्स मिलेंगे, आइए जानते हैं.
प्रबीन उपाध्याय
रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स के लिए नए नए ऑफर लॉंच करता रहता है. इसी के तहत एक ऐसा प्लान शुरू किया गया है जिसके तहत ग्राहकों को पहले महीने फ्री में सर्विसेज मिलती है.
जियो ने चार नए प्लान्स किए लॉन्च
वैसे तो 4 लोगों वाला जियो का ये प्लान पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन उसकी कीमत ज्यादा है. इसमें में यूजर्स को अपने हिसाब से कनेक्शन चुनने की आजादी भी मिलती है.
जियो ने अब जो नए चार प्लान्स लॉन्च किए है उसकी कीमत क्रमश: 299 रुपये, 399 रुपये, 599 रुपये और 699 रुपये है। ये सभी प्लान्स 22 मार्च से उपलब्ध होंगे।
इसके सिंगल रिचार्ज प्लान्स की शुरुआत 299 रुपये से होती है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ, 30 GB डेटा और अनलिमिटेड SMS जैसी सुविधाएं मिलती है।
वहीं Jio के फैमिली प्लान्स में मासिक 399 रुपये में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 75 GB डेटा, अनलिमिटेड SMS और तीन कनेक्शन्स ऐड-ऑन की सुविधा मिलती है।
हर एक नए कनेक्शन ऐड-ऑन के लिए 99 रुपये अतिरिक्त लगेंगे। आप इसका फ्री ट्रॉयल भी यूज कर सकते हैं।
वहीं रिलायंस जिओ का तीसरा प्लान 599 रुपये का है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस, डेटा और SMS की सुविधा मिलती है। आप इस प्लान का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं।
इसके अलावा मासिक 699 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100GB डेटा और अनलिमिटेड SMS की सुविधा मिलती है। इसमें यूजर्स को Netflix, Amazon Prime जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। जियो के इस प्लान में भी आप 3 अतिरिक्त कनेक्शन जोड़ सकते हैं।
अगर आप नए कस्टमर हैं, जो 99 रुपये का चार्ज सिम एक्टिवेशन के लिए लगेगा। इसके अलावा आपको 500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे।
किन यूजर्स को मिलेगी सिक्योरिटी डिपॉजिट में छूट?
वहीं इस रिलायंस जियो के इस नए प्लांस में जियो फाइबर यूजर्स, कॉर्पोरेट एम्पलॉइज, मौजूदा नॉन-जियो पोस्टपेड यूजर्स को सिक्योरिटी डिपॉजिट में छूट मिल रही है।