रिलायंस जिओ के प्रीपेड व पोस्टपोड के महंगे हुए प्लान…आकाश एम अंबानी ने किया एलान
रिलायंस जिओ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. महंगाई के इस दौर में कंपनी ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. 3 जुलाई से सभी प्लान की कीमतों में 12.5 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है. आइए जानते हैं कि कौन सा प्लान कितना महंगा हुआ
नई दिल्ली। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने अपने सभी प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं. प्रीपेड हो या पोस्ट पोड ये वृद्धि लगभग 12.5 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक की गई है. नई दरें 3 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगी.
5जी और एआई तकनीक में निवेश की ज़रूरत
रिलायंस जिओ के अध्यक्ष आकाश एम अंबानी की ओर से एक बयान जारी किया गया है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश एम अंबानी ने इस वृद्धि के बारे में कहा कि, “टेलीकॉम सेक्टर में बड़े निवेश की ज़रूरत है ताकि इस सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा सके. 5जी और एआई तकनीक में इनवेस्टमेंट समय की जरूरत है. इसलिए ये वृद्धि की जा रही है.
कौन सा प्लान कितना हुआ महंगा
कंपनी ने पीप्रेड और पोस्टपेड प्लान में बढोतरी की है। अब 299 रुपये वाला प्लान 349 रुपये का वहीं 399 रुपये वाला प्लान 449 रुपये का हो गया है। इसके अलावा 155 रुपये वाला मासिक प्लान अब 189 रुपये का हो गया है।
209 रुपए वाला प्लान 249 रुपये का, 239 वाला प्लान 299 रुपये का, 299 रुपये वाला अब 349 रुपये का, 349 रुपये वाला प्लान अब 399 रुपये का जबकि 399 रुपये वाला अब 449 रुपये का हो गया है। इसी तरह से 479 वाला दो महीनें का प्लान 579 रुपये और 533 रुपये वाला प्लान 629 रुपये का हो गया है।