Govt.Job Alert : इंडियन आर्मी में निकली हर धर्म के आचार्यों की नौकरी..योग्यता और आवेदन करने के बारे में जानिए
ऐश्वर्या जौहरी
हमारे देश की संस्कृति में सर्वधर्म समभाव है, देश का संविधान हर धर्म के लोगों को बराबर का महत्व देता है. भारतीय सेना भी हर धर्म से जुड़े लोगों को देश सेवा का मौका देती है. इंडियन आर्मी ने धार्मिक आचार्य पद की वैकेंसी निकाली है . इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई जैसे धर्म से जुड़े योग्य अभ्यर्थी कैसे अप्लाई कर सकते हैं आइए जानते हैं
भारतीय सेना में धार्मिक आचार्यों के पद के लिए भर्तियाँ निकाली हैं। इसमें पंडित,मौलवी पादरी ,बौद्ध मोंक, ग्रंथी जैसे कई पदों के लिए विज्ञापन निकाला। इन पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक योग्यताएं
पंडित पद के अभ्यार्थियों के लिए- शास्त्री ,आचार्य या कर्मकांड में डिप्लोमा होना चाहिए ।
मौलवी पद के अभ्यार्थियों के लिए- अरबी में अलीम अथवा उर्दू में अदीब ए माहिर होना चाहिए।
पादरी पद के अभ्यार्थियों के लिए- लोकल बिशप से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा होना चाहिए ।
मोंक पद के अभ्यार्थियों के लिए- जिसे उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा भिक्षु/ बौद्ध पुजारी की मान्यता दी गई हो।
ग्रंथी पद के अभ्यार्थियों के लिए-ज्ञानी के साथ सिख उम्मीदवार।
आयु सीमा-
इन पदों के उम्मीदवार के लिए 25-36 साल की आयु सीमा निर्धारित है।
आवेदन करने की अंतिम तारीख-
इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2022 से 6 नवंबर 2022 तक जारी रहेगी।
आवेदन शुल्क-
फॉर्म भरने के लिए अभ्यार्थी को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा ।
पदों की संख्या-
विभिन्न आचार्य पदों की वैकेंसी के लिए 128 पदों पर भर्तियाँ की जाएँगीं।
पदों का विवरण-
पंडित – 108
गोरखा रेजिमेंट के लिए पंडित (गोरखा) – 05
ग्रंथी – 08
मौलवी (सुन्नी) – 03
लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया) – 01
पादरी – 02
लद्दाख स्काउट्स के लिए बोध भिक्षु (महायान) – 01
चयन प्रक्रिया–
अभ्यर्थी को 100 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी।
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थी का मेडिकल चेकअप होगा।
आवेदन कैसे करें-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों को भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई करें।
ऑनलाइन अप्लाई के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक दस्तावेज, फोटो , हस्ताक्षर अपलोड करें।