75वें रिपब्लिक डे परेड में दिखी देश की ताक़त अपार….कर्तव्य पथ में ये ख़ास बातें हुई हैं पहली बार
75वें रिपब्लिक डे यानि गणतंत्र दिवस देशभर में धूमधाम से मनाया गया. इस बार का गणतंत्र बेहद ख़ास रहा क्योंकि कर्तव्य पथ में पहली बार 100 महिलाओं ने शंख और नगाड़ा बजाकर परेड का शुभारंभ किया. इसके अलावा परेड में पहली बार और कुछ क्या हुआ, आइए जानते हैं
75वें रिपब्लिक डे की परेड राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ में हुई. देश की आन-बान और शान की प्रतीक परेड इस बार बेहद खास रही. इस बार की परेड में महिला सशक्तीकरण का नज़ारा दिखा क्योंकि कई झांकियों में महिलाओं ने लीड किया. परेड में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा दिखी।
पारंपरिक तरीके से शंख बजाकर हुआ शुभारंभ
भारतीय सभ्यता और सनातन संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत में शंख बजाया जाता है. पहली बार परेड की शुरूआत शंख और नगाड़ा बजाकर हुई. गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड का शुभारंभ 100 महिलाओं ने शंख और नगाड़ा बजाकर किया।
तीनों सेनाओं की महिलाएं हुईं शामिल
देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. देश को आजादी दिलाने में महिलाओं का भी अहम योगदान रहा है. इसी को ध्यान रखते हुए इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार तीनों सेनाओं की ओर से 60 महिलाएं शामिल हुईं. ये महिला सैनिक ऑल विमेन मार्चिंग कंटिंजेंट में शामिल हुईं जिसका नेतृत्व भारतीय सेना की कैप्टन शरण्या राव ने किया। बीएसएफ यानि सीमा सुरक्षा बल की महिला टुकड़ी भी इसमें शामिल हुई।
‘अनंत सूत्र’ नाम से दिखी मनमोहक साड़ी प्रदर्शनी