रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के साथ ‘पेड इंटर्नशिप’ का मौका….जानिए कैसे करें अप्लाई?
रॉयटर्स एक प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी मानी जाती है. साल 2021 में दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान और तालिबान के बीच के संघर्ष की फोटो लेते समय मारे गए थे. उनकी याद में रॉयटर्स नई दिल्ली ब्यूरो ऑफिस के लिए दानिश सिद्दीकी फोटो जर्नलिज्म इंटर्नशिप के लिए आवेदन फॉर्म मंगाए हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
रॉयटर्स ने मीडिया का कोर्स कर रहे और फोटो जनर्लिज्म में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों से दानिश सिद्दीकी फोटो जर्नलिज्म इंटर्नशिप के लिए आवेदन पत्र मंगाए हैं.
कौन थे दानिश सिद्दीकी?
दानिश रॉयटर्स के लिए काम करने वाले सबसे प्रतिभाशाली फोटोग्राफर्स में से एक थे। उन्होंने साल 2020 में एक TED टॉक के दौरान कहा था-
“मैं आपको सच्ची सच्चाई से बताना चाहता हूं और आपको इसका गवाह बनाना चाहता हूं। आप दूसरी ओर देख सकते हैं, या खड़े होकर बदलाव के लिए पूछ सकते हैं।”
दानिश रॉयटर्स का कैमरे के प्रति पैशन था. उन्होंने दिल्ली की प्रतिष्ठित जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की थी. वे शानदार फोटो पत्रकार थे.
अफगानिस्तान और तालिबान के हिंसक संघर्ष को कवर करते समय वे 16 जुलाई, 2021 को मारे गए थे. वे अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन फोटो पत्रकारों में से एक थे.
दानिश सिद्दीकी के सम्मान में इंटर्नशिप
दानिश सिद्दीकी की प्रतिभा को सम्मान देते हुए रॉयटर्स ने एलान किया है कि नई दिल्ली के समाचार ब्यूरो ऑफिस के लिए दानिश सिद्दीकी फोटो जर्नलिज्म इंटर्नशिप का आयोजन कर रहा है।
साल भर चलने वाली इस इंटर्नशिप में फोटो जर्नलिस्ट को फोटोग्राफी के विविध आयमों से परिचय कराया जाएगा. फोटो जनर्लिस्ट के टैलेंट को विकसित किया जाएगा.
यह सशुल्क इंटर्नशिप 12 महीने तक चलेगी, जिसमें सफल उम्मीदवार को रॉयटर्स दिल्ली ब्यूरो में दक्षिण एशिया फोटो एडिटर से पूरा मार्गदर्शन मिलेगा।
इस इंटर्नशिप के लिए फोटो जनर्लिज्म में पैशन रखने वाला कोई छात्र हो सकता है या फिर कुछ साल के अनुभव वाले फोटोग्राफर या कोई कामकाजी फोटो जर्नलिस्ट.
उम्मीदवार भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए। बेसिक बोली जाने वाली और लिखित अंग्रेजी का ज्ञान होना आवश्यक है।
आवेदकों को 20-30 फोटो वाला पोर्टफोलियो और एक सीवी जमा करना होगा। पोर्टफोलियो में समाचार या गैर समाचार कंटेंट पर फोटो या विजुएल सेंस स्ट्रांग होना चाहिए.
रॉयटर्स सभी पृष्ठभूमियों से विविध उम्मीदवारों की तलाश करता है और उभरती प्रतिभाओं के साथ काम करने के लिए उत्साहित है जो ब्रेकिंग न्यूज को कवर कर सकते हैं और नए दृष्टिकोण से गहन कहानियां बता सकते हैं।
ये भी ज़रूर पढ़ें- सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए मंगाए आवेदन…ऐसे करें अप्लाई?
कैसे करें अप्लाई
अप्लाई करने के लिए इस गूगल फॉर्म को भरें जिसका लिंक है https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSclJCN_ejic-XcIkpW6jnrmHdBOLPI2bzofv4hYff6KlnA6vg/viewform?fbclid=IwAR07W67s1H-3xukUkNBnM8Qi4uVBxgy1UuFg-9VKXM6SYf62qEgYUN0Q9Ps&pli=1
आवेदन फॉर्म 21 सितंबर से 31 अक्टूबर 2023 तक भरा जा सकता है. 12 महीन तक चलने वाली इस पेड इंटर्नशिप की शुरूआत जनवरी 2024 से होगी.