विदेश
भारतीय मूल के ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए ‘सरताज’…जानिए कैसे संभालेंगे ‘कांटो भरा ताज’..?
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक अब देश के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. दरअसल कंजर्वेटिव पार्टी का नेता बनने की रेस में पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद हाउस ऑफ कामंस की नेता पेनी मोरडौंट ने भी अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद सुनक का नाम फाइनल हो गया था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी सुनक को बधाई
ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक 28 सितंबर को को शपथ लेंगे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके बधाई दी. उन्होंने लिखा, ” ब्रिटेन के नए पीएम बनने पर आपको बधाई. मैं वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए आपके साथ वार्ता के लिए उत्सुक हूं।”
सुनक को मिला समर्थन
कंजर्वेटिव पार्टी के कई सांसदों ने सुनक को समर्थन दिया है. इनमें पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल, कैबिनेट मंत्री जेम्स क्लेवर्ली और नदीम जहावी भी शामिल हैं।
पटेल भारतीय मूल की पूर्व ब्रिटिश मंत्री हैं जिन्होंने पिछले महीने लिज ट्रस के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी को सुनक को नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए। भारतीय मूल के 42 वर्षीय सुनक एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्हें 150 से अधिक सांसदों का समर्थन हासिल है।
सुनक के सामने कौन सी हैं चुनौतियां?
कौन हैं ऋषि सुनक?