संसद टीवी ने जारी किया इंटर्नशिप का नोटिफिकेशन…जानिए कैसे करें आवेदन ?
संसद टीवी देश का संसदीय चैनल है. इससे पहले लोक सभा टीवी और राज्य सभा टीवी के रुप में दो चैनल कार्यरत थे. साल 2021 में इन दोनों चैनलों को मिलाकर संसद टीवी लॉंच किया गया. हाल ही में संसद टीवी ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
नई दिल्ली. संसद टीवी ने STIP यानि संसद टीवी इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए क्या है योग्यता और कैसे करना है आवेदन, आइए जानते हैं
संस्था– संसद टीवी
पोस्ट– इंटर्न
अवधि– 1 से 6 महीने. पर्फॉर्मेंस के आधार पर अवधि बढ़ाई भी जा सकती है.
योग्यता– किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से जनर्लिज्म और मास कम्युनिकेशन में पढ़ाई कर रहे छात्र इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए पात्र होंगे संस्थान की तरफ से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) देना होगा ।
कैसे करें अप्लाई?
अप्लाई करने के लिए दिए गए फॉर्मेट में एपलीकेशन फॉर्म को भरें और मांगे गए डॉक्युमेंट्स अटैच करके इस मेल आईडी पर भेजें stv.admn@sansad.nic.in .
ज्यादा जानकारी और एपलीकेशन फॉर्म के लिए इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करें
https://sansadtv.nic.in/wp-content/uploads/2024/06/Internship-Scheme-1.pdf