भारत को 21 साल बाद मिला मिसेज़ वर्ल्ड का ताज….जानिए सरगम कौशल ने कैसे खिताब जीतकर रच दिया इतिहास..!!
सुज़ैन ख़ान
सरगम कौशल मिसेज़ वर्ल्ड बनने के बाद पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं. इस दौरान उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर से संबंध रखने वाली सरगम कौशल को हर तरफ़ से बधाईयां दी जा रही है.
63 देशों के कंटेस्टेंट्स को हराकर जीता खिताब
यह समारोह अमेरिका के वेस्टगेट लॉस वेगास रिसोर्ट में आरंभ हुआ था जिसमें शायलिन फोर्ड ने मुम्बई की सरगम कौशल को ताज पहनाया और इस समारोह में मिसेज पोलिनेशिया फ़र्स्ट रनरअप रही और मिसेज़ कैनेडा ये को सेकेंड रनरअप घोषित किया
मिसेज़ वर्ल्ड सरगम कौशल ने अपने नाम ये ख़िताब हासिल किया. इस प्रतियोगिता में 63 देशों के कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था जिसमें भारत की सरगम कौशल डे ने बाजी मारी और मिसेज़ वर्ल्ड बन गईं. इस तरह से भारत को 21 साल बाद मिसेज़ वर्ल्ड का ताज हासिल हुआ. इससे पहले साल 2001 में भारत की डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीता था
इस मौके पर सरगम कौशल ने अपने सोशल मीडिया में लिखा
“लंबा इंतज़ार हुआ ख़त्म, 21 साल बाद हमारे पास वापस आया क्राउन”. लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड.
कौन हैं सरगम कौशल?
मिसेज़ वर्ल्ड सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं. उनका जन्म 17 सितम्बर 1990 को एक मिडिल क्लास फेमिली में हुआ था. इस खिताब को जीतने से पहले उन्होंने कहा था कि वे बेहद उत्साहित हैं और अपना हंड्रेड परसेंट देंगी.
सरगम कौशल ने जम्मू कश्मीर के एक कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद जम्मू यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिट्रेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है। इसके बाद सरगम ने एक टीचर के रुप में अपने करियर की शुरूआत की थी इसके बाद वे मॉडलिंग करने लगीं.
उनकी शादी साल 2018 में नौसेना में अधिकारी आदित्य के साथ हुई थी. पति के सहयोग और प्रोत्साहन से वे मुंबई में शिफ्ट हो गई और कई मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वे लगातार मेहनत और संघर्ष करती रहीं जिसका परिणाम है कि उन्होंने इस साल मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतकर अपना और अपने देश का नाम रोशन किया है.