सत्ता के ‘सेमीफाइनल’ मैच में ‘कमल’ ने किया कमाल….जानें 2024 के ‘फाइनल’ चुनावी मैच में कौन करेगा धमाल?
सत्ता के समीकरण बदल रहे हैं. राजस्थान में रिवाज कायम रहा. हर 5 साल में सरकार बदलने का रिवाज. राजस्थान में 'जादूगर' का जादू नहीं चला. छत्तीसगढ़ में बीजेपी छा गई तो मध्यप्रदेश में तो 'कमल' ने सबसे बड़ा कमाल कर दिया. कांग्रेस के हाथ सिर्फ तेलंगाना लगा. अब सवाल है कि बीजेपी ने 2023 के सेमीफाइनल चुनाव में जो जीत की हैट्रिक लगाई है वो 2024 के फाइनल चुनाव में कायम रहेगी या नहीं?
सत्ता पाने के लिए हर नेता, हर पार्टी जनता का दिल जीतने की कोशिश करता है लेकिन जनता अपने मन की बात चुनावों में बता देती है. 5 राज्यों में से 3 राज्यों एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ब्रांड मोदी छा गया है.
‘कमल’ ने किया कमाल, ब्रांड मोदी का धमाल
बीजेपी ने 5 राज्यों में से 3 राज्यों में पूरे बहुमत के साथ जीतकर कमाल कर दिया. बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 159, छत्तीसगढ़ में 54, राजस्थान में 115 और तेलंगाना में 8 सीटें जीत लीं. कांग्रेस के हाथ सिर्फ तेलंगाना लगा. कांग्रेस पहली बार तेलंगाना में 64 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.
इस जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी की ये जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है. ये जीत सुशासन की जीत है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की राजनीति देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की रही है लेकिन मेरे लिए देश में चार जातियां महिलाएं, युवा, किसान और गरीब। इन चारों जातियों का विकास होगा तो देश का विकास होगा.
इन्हीं 4 जातिओं ने बीजेपी को 3 राज्यों में जीत दिलाई है. मतदान करने वाले हर मतदाता, बीजेपी की जीत में अपनी जीत महसूस होता है क्योंकि इन सबका लक्ष्य देश को विकसित देश बनाना है।
पीएम मोदी ने कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत की हैट्रिक ने आने वाले 2024 के आम चुनाव में बीजेपी की जीत की हैट्रिक की गारंटी दे दी है.
कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
BJP ने 5 राज्यों में हुए चुनाव बिना सीएम फेस के लड़ा. हर जगह केवल पीएम मोदी का ही चेहरा छाया रहा. चाहे 20 साल से मध्यप्रदेश की सत्ता में काबिज शिवराज सिंह चौहान हों या राजस्थान की महारानी वसुंधरा राजे सिंधिया, किसी को आधिकारिक तौर पर सीएम का चेहरा नहीं घोषित किया गया था. बीजेपी का ये प्रयोग सफल रहा.
बीजेपी की टॉप लीडरशिप सीएम चुनने के मामले में चौंकाती रही है. वैसे तो सीएम की रेस में एमपी में शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सबसे आगे हैं लेकिन मोदी-शाह की जोड़ी किसी और को भी सीएम बना सकती है. ऐसे में बीजेपी किसे सीएम बनाएगी, ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.
सत्ता के फाइनल चुनाव में क्या होगा?
इन 5 राज्यों में हुए चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल चुनाव माना जा रहा है. बीजेपी ने इस चुनावी मैच को 3-1 से जीत लिया है. इससे बीजेपी को उम्मीद है कि 2024 में आने वाले सत्ता के फाइनल चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी.
इन राज्यों के चुनाव परिणाम विपक्ष के इंडियन गठबंधन को कमजोर करेगा. नीतिश, अखिलेश, अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में मोदी को हराने के लिए एकजुट होते नहीं दिख रहे हैं. पीएम मोदी के सामने विपक्ष के सामने ऐसा कोई करिश्माई नेता नहीं है जो उन्हें टक्कर दे सके.
वैसे तो राज्य और केंद्र के चुनाव अलग अलग होते हैं लेकिन इन राज्यों में बीजेपी की जीत ने ब्रांड मोदी को और मजबूत किया है. इससे लगता है कि मोदी मैजिक आगामी चुनाव में चलेगा.
एजेंसियां