CBI के बाद अब ED ने की सिसोदिया की गिरफ्तारी…जेल से मनीष सिसोदिया ने देश के नाम लिखी भावुक चिट्ठी
शराब घोटाले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. CBI के बाद ED ने सिसोदिया से 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी सिसोदिया को जेल में बनाए रखने की साजिश रच रही है. उनको जेल में जान का खतरा है वहीं बीजेपी ने कहा कि करप्शन करने वालों को डर लगना लाजिमी है.
ऐजेंसी
शराब घोटाले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. CBI के बाद ED ने सिसोदिया से 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीबीआई को जांच में कुछ नहीं मिला, कल मनीष को जमानत मिलने वाली है इससे पहले ही बीजेपी के आदेश पर ED ने उनको गिरफ्तार कर लिया. बीजेपी सिसोदिया को जेल में बनाए रखने की साजिश रच रही है.
मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी चिट्ठी
उधर मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम एक चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने लिखा कि वे शिक्षा के लिए राजनीति करते हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें जेल में बनाए रखने के लिए साजिश की सियासत करते हैं लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे. अंत में जीत शिक्षा की होगी, ज्ञान की होगी.
सौरभ-आतिशी बने मंत्री
उधर बिना किसी मंत्रालय के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने सबसे बड़ी मुश्किल तब आई जब 18 विभागों के मंत्रालय संभाल रहे मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने अरेस्ट करके जेल भेज दिया.
इसके बाद सिसोदिया को इस्तीफा देना पड़ा वहीं अब केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाया है
आम आदमी पार्टी के दो पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के जेल जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, अब केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी मारलेना को मंत्री बनाया है.
उपराज्यपाल ने दिलाई मंत्रिपद की शपथ
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी मारलेना को मंत्रीपद की शपथ दिलाई.
सौर भारद्वाज को स्वास्थ्य, उद्योग, शहरी विकास और जल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है वहीं आतिशी मारलेना को शिक्षा मंत्रालय के साथ ही पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन दोनों को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह मंत्री पद की सिफारिश उपराज्यपाल को भेजी थी.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आतिशी ने कहा कि जिस तरह से भगवान राम वनवास गए थे और भरत जी ने उनके खड़ाऊ से राजपाट संभाला था उसी तरह से हम लोग दिल्ली की जनता की सेवा करेंगे.
वहीं सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीबीआई, ईडी को जांच में कुछ नहीं मिला फिर भी बीजेपी साजिशन परेशान कर रही है लेकिन दिल्ली की जनता के काम नहीं रुकेंगे.
जेल में बंद हैं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन
दरअसल केजरीवाल के दो बड़े सहयोगी नेता पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में सीबीआई ने अरेस्ट करके जेल भेज दिया तो वहीं पूर्व हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग वाले मामले में जेल में बंद हैं. इसके बाद दोनों मंत्रियों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को अपने इस्तीफे सौंप दिए थे.