SBI ने अमृत कलश योजना को दिया विस्तार…जानिए इस स्कीम में ग्राहकों को क्या मिलेगा ‘उपहार’?
SBI ने 400 दिनों की एक स्पेशल फिक्सड डिपॉजिट स्कीम को 30 जून 2023 तक बढ़ा दिया है. इस स्कीम में सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसदी तो सीनियर सिटीजन्स को 7.80 फीसदी का ब्याज मिलेगा. आइए जानते हैं कि इस स्कीम में कैसे निवेश किया जा सकता है?
SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जो अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाता है इसी के तहत 400 दिनों की एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की स्कीम लाई गई है जिसका नाम अमृत कलश योजना रखा गया है।
क्या है अमृत कलश योजना ?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का नाम है अमृत कलश योजना. इस स्कीम को फिर से शुरू किया। इसमें इन्वेस्टमेंट करने वाले ग्राहकों को 7 फीसदी से अधिक ब्याज मिलता है. पहले इस योजना को 15 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक शुरू किया गया था लेकिन ग्राहकों की मांग को देखते हुए अब इसे 30 जून 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
क्या है इस स्कीम की विशेषता?
SBI की इस स्कीम की सबसे बड़ी विशेषता इसमें मिलने वाली ब्याज दर है. इसमें ग्राहकों को 400 दिनों के लिए 7.10 फीसदी ब्याज मिलेगा तो वहीं सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी इंटरेस्ट मिलता हैं। इसमें मंथली, तिमाही और छमाही के अनुसार ब्याज ले सकते है या फिर मेच्योरिटी पर सीधे बैक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा.
इस स्कीम में निवेश के लिए SBI में अकाउंट होना जरूरी है। इस स्कीम में कम से कम 1000 तो अधिकतम 2 करोड़ तक इनवेस्ट कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर पहले भी पैसे निकाल सकते हैं. वहीं इस स्कीम में लोन सुविधा भी उपलब्ध है.
( ये स्टोरी YT NEWS के साथ इंटर्न कर रही VANSHIKA ने लिखी है)