अब नहीं होगा फ्रॉड: स्टेट बैंक ने ATM से पैसे निकालने के नियम में किया बदलाव, जानिए अब कैसे निकाल पाएंगे पैसे?
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ATM से पैसे निकालने के नियम में बदलाव किया है. अब एटीएम से पैसे निकालने के तरीके को और अधिक सुरक्षित बनाया गया है. अब आपको एटीेएम से कैश विड्रॉल करने के लिए क्या करना पड़ेगा, आइए जानते हैं.
क्या है ओटीपी आधारित कैश सिस्टम?
एटीएम से पैसे निकालने के लिए अभी तक आपको पिन नंबर डालना पड़ता था लेकिन अब एटीेएम से कैश विड्रॉल के सिस्टम को और अधिक सिक्योर किया गया है अब आपको पिन के साथ-साथ ओटीपी भी डालना होगा.
इस नई सर्विस का नाम ओटीपी आधारित कैश विड्रॉल सुविधा है. बैंक में ग्राहक का जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड, उस पर वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी आएगा जिसको एटीएम मशीन में डालना होगा फिर आप पैसे निकाल सकेंगे. फिलहाल यह सुविधा 10, हज़ार रुपये या इससे अधिक के ट्रांजैक्शन पर दी जा रही है.
इसके अलावा ग्राहक को डेबिट कार्ड का पिन नंबर भी दर्ज करना होगा. इससे एटीएम विड्रॉल में दोहरी सुरक्षा मिल जाती है. पहले ओटीपी और उसके बाद डेबिट कार्ड पिन. तभी एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे.
ओटीपी आधारित कैश विड्राल सिस्टम से एटीएम पर होने वाले फ्रॉड से बचा जाएगा.