जॉब अलर्टसाहित्यनामा
SBI SO Recruitment: स्टेट बैंक में आई स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की वैकेंसी, इंटरव्यु के आधार पर होगा सिलेक्शन, जानिए कैसे करें अप्लाई?
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की वैकेंसी निकली है. आइए जानते हैं कि कुल कितने पदों पर भर्ती होनी है और इसके लिए सिलेक्शन प्रॉसेस क्या है ?
संस्थान– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पदों की संख्या- 665
वैकेंसी डिटेल्स:
- मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस)- 1
- सेंट्रल ऑपरेशन्स टीम-सपोर्ट- 2
- प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर बिजनेस- 2
- रिलेशनशिप मैनेजर- 335
- इनवेस्टमेंट मैनेजर-52
- सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर- 147
- रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड- 37
- रीजनल हेड- 12
- कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव- 75
क्वॉलिफिेकेशन और एक्सपीरियंस
- मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस)- एमबीए/पीजीडीएम और 5 साल का अनुभव।
- सेंट्रल ऑपरेशन्स टीम-सपोर्ट- ग्रेजुएट और 3 साल का अनुभव।
- प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर बिजनेस-एमबीए/पीजीडीएम और 5 साल का अनुभव।
- रिलेशनशिप मैनेजर-ग्रेजुएट और 3 साल का अनुभव।
- इनवेस्टमेंट मैनेजर-ग्रेजुएट और एनआईएसएम/सीडब्लूएम साथ में 5 साल का अनुभव।
- सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर-ग्रेजुएट और 6 साल का अनुभव।
- रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड- ग्रेजुएट और 8 साल का अनुभव।
- रीजनल हेड- ग्रेजुएट और 12 साल का अनुभव।
- कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव- ग्रेजुएट और ड्राइविंग लाइसेंस।
-
कैसे करें अप्लाई?
एसबीआई की वेबसाइट ( https://www.sbi.co.in/web/careers )
पर जाकर 20 सितंबर 2022 तक ऑन लाइन अप्लाई करें
आयु सीमा:
- मैनेजर, डेप्यूटी मैनेजर, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप मैनेजर – 35 साल रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड), सेंट्रल ऑपरेशन टीम सपोर्ट, डेवलपमेंट मैनेजर- अधिकतम 40 साल
- रीजनल हेड- 50 साल, सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर – 38 साल
परीक्षा फीस
- जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी : 750 रुपये
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी : निशुल्क
- सिलेक्शन प्रॉसेस- योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्टेड कंडीडेट्स का इंटरव्यु होगा.
- ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें-
- https://sbi.co.in/documents/77530/25386736/300822-FINAL+ADVERTISEMENT.pdf/3b5696ea-a2d0-cb0a-0b90-b14b45bd39a5?t=1661863046495