इस यूनीवर्सिटी के छात्रों ने वीसी,रजिस्ट्रार और टीचर्स को बनाया बंधक..अनिश्चितकाल के लिए यूनीवर्सिटी हुई बंद..!!
लखनऊ : शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय को छात्रों के ज़बरजस्त हंगामे के बाद अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। कुछ दिन पहले यहां के हॉस्टल में बीएड की एक छात्रा का शव बरामद हुआ था जिसके बाद से छात्रों का गुस्सा इतना बढ़ा कि विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार सहित तमाम फैकल्टी मेंबर्स और स्टॉफ को बंधक बना लिया गया.
राजधानी लखनऊ के शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से अराजकता भरा माहौल है. इसको देखते हुए कुलपति ने ‘SINE DIE’ यानी अनिश्चितकालीन बंदी के आदेश जारी कर दिए हैं।
हंगामा क्यों है बरपा
विवि परिसर में टीचर्स और स्टूडेंट्स के बीच बहस, धक्कामुक्की और मारपीट के वीडियो भी सामने आए। दरअसल, बीएड की एक छात्रा के सुसाइड के बाद विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राएं हंगामा कर रहे हैं। वे कुलपति और रजिस्ट्रार सहित कई अधिकारियों के हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।
यूनीवर्सिटी में लगा SINE DIE का लगा बोर्ड
जिला प्रशासन की अनुमति के बाद विवि प्रशासन ने SINE DIE का बोर्ड लगा दिया है साइन डाई का अर्थ होता है कि अनिश्चितकाल के लिए कोई काम नहीं होना, सब कुछ बंद रखना. हॉस्टल्स को पूरी तरह से खाली करवा दिया जाएगा.
आरोप है कि देर रात तक छात्रों ने विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार और वित्त अधिकारी समेत 12 से अधिक फैकल्टी और स्टॉफ को बंधक बना लिया जिसमें महिला टीचर्स भी शामिल थीं बाद में पुलिस प्रशासन ने किसी तरह से उन्हें छुड़ाया।
छात्रों ने यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को बंधक बना लिया था. इसी वजह से यह आदेश जारी किया गया है.
पढ़ने वाले छात्र हुए परेशान
इस पूरे मामले पर जो छात्र सिर्फ पढ़ने लिखने पर ध्यान देते थे, उनको बेहद परेशानी हो रही है. कई छात्रों ने बताया कि हमें किसी हंगामे से कोई मतलब नहीं है. हम तो यहां पढ़ने आते हैं, अब हमें अपना करियर की चिंता सता रही है क्योंकि कुछ पता नहीं कब यूनीवर्सिटी खुलेगी.
हमारे क्लासेज, एग्जाम्स और पिछले समेस्टर के रिजल्ट का भी कुछ अता-पता नहीं है. इससे सेशन भी लेट हो सकता है, हमारी सरकार से विनती है कि यूनीवर्सिटी को जल्द से जल्द खुलवा दें और मामले की निस्पक्ष जांच करके दोषी लोगों को कानून के मुताबिक सज़ा दें.