शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार..जानिए क्या ‘जेल’ से चलेगी ‘आप’ की सरकार?
शराब घोटाले की जांच कर रही ED के शिकंजे में आखिरकार केजरीवाल आ ही गए. वे अपनी गिरफ्तारी की आशंका पहले से जता चुके थे लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत देने वाली मांग को स्वीकार नहीं किया. इससे पहले वे लगातार 9 बार जांच एजेंसी के समन को नज़रअंदाज कर चुके हैं. हेमंत सोरेन के बाद केजरीवाल दूसरे ऐसे सिटिंग सीएम है जिनको लोकसभा चुनाव से चंद महीने पहले गिरफ्तार किया गया है. सोरेने ने तो इस्तीफा दे दिया था लेकिन केजरीवाल इस्तीफा देंगे या जेल से चलाएंगे सरकार ? आइए जानते हैं
- नई दिल्ली, 21 मार्च. शराब घोटाले की जांच की आंच अरविंद केजरीवाल तक आ गई. इस मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री को उनके सरकारी आवास से 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया
अदालत से मिलेगी हिरासत?
ED के अधिकारियों के मुताबिक कल देर रात केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले की गंभीरता से जांच करने के लिए और केजरीवाल से पूछताछ करने के लिए ED कोर्ट से हिरासत में लेने का अनुरोध करेगी।
वहीं इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी आज हो सकती है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में इस गिरफ्तारी के खिलाफ कल रात में ही याचिका दायर कर दी गई थी.
सत्ता पक्ष-विपक्ष में वार-पलटवार
बीजेपी ने केजरीवाल से नैतिक आधार पर केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने की मांग की है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कट्टर चोर….मचाए शोर. शराब घोटाला केजरीवाल की सहमति और सहयोग से ही हुआ है.
ED निस्पक्ष रुप से मामले की जांच कर रही है, केजरीवाल को जांच में सहयोग करना चाहिए लेकिन वे डरे हुए हैं, उनकी पार्टी के दूसरे नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह भी जेल में हैं. अब केजरीवाल भी उनके साथ जेल में होली मनाएंगे.
वहीं ‘आप’ ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि मोदी जी डरे हुए हैं. पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि लोकसभा चुनावों से ठीक पहले उन्हें जेल भेजने की साजिश रची। वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं के हंगामे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगा दी है और आईटीओ मेट्रो स्टेशन को भी बंद किया गया है.
केजरीवाल…जेल से चलाएंगे सरकार?
कुछ समय पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पार्टी विधायकों और नगर निगम पार्षदों से मीटिंग की जिसमें उन्हें प्रतिक्रिया मिली कि उनके पास दिल्ली की जनता का स्पष्ट जनादेश है इसलिए बीजेपी साजिश करके उन्हें जेल भेज भी दे तो भी उन्हें जेल से ही सरकार चलानी चाहिए’’.
वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक और चुनावी विष्लेशकों का कहना है कि ‘आप’ को अब अपना मुखिया किसी और को बनाना होगा. केजरीवाल के विकल्प के रुप में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, आतिशी, सौरभ भारद्वाज जैसे कुछ लोग हो सकते हैं
आप की दिल्ली और पंजाब में सरकार है. गोवा और गुजरात में पार्टी के विधायक हैं। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी कांग्रेस के इंडी गठबंधन के साथ है. इसलिए पार्टी को मौजूदा संकट से निपटने के लिए कोई न कोई रणनीति बनानी ही होगी.
एजेंसियां