स्मगलर्स पर शिकंजा: दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ी गई 7 महंगी घड़ियां, 28 करोड़ से ज्यादा है सभी घड़ियों की कुल कीमत
नई दिल्ली. देश-विदेश में स्मगलर्स का व्यापार जारी है. समय समय पर स्मगलर्स पकड़े भी जाते हैं फिर भी स्मगलिंग का बिजनेस खूब फल-फूल रहा है. आज इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक ऐसे ही स्मगलर को पकड़ा गया जिसके पास 28 करोड़ से ज्यादा की 7 महंगी घड़ियों को बरामद किया गया है. आइए जानते हैं कि कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कैसे ये कार्रवाई की.
दिल्ली एयर पोर्ट से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 7 महंगी घड़ियां पकड़ी. इनमें से एक घड़ी की कीमत 27 करोड़ बताई जा रही है.
कस्टम विभाग ने कैसी की कार्रवाई
एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारी तैनात रहते हैं. रिगुलर तलाशी के दौरान एक यात्री से 7 कीमती घड़ियां और 1 हीरा जड़ित ब्रेसलेट और 1 फ़ोन भी बरामद किया है.
आधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दुबई से दिल्ली पहुंचे आरोपी यात्री के सामान की जांच और तलाशी की गई. इसके बाद महंगी कलाई घड़ियों की बरामदगी हुई.
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के कमिश्नर ने बताया कि कीमत के हिसाब से लग्जरी सामानों की ये सबसे बड़ी जब्ती है. ये लगभग 60 किलोग्राम सोना जब्त करने के बराबर है.
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, जिस यात्री से ये सामान बरामद हुआ है उसकी कीमत करीब 28.17 करोड़ रुपये के आसपास है. सभी घड़ियां रोलेक्स, जैकब एंड कंपनी और पियाजे लाइमलाइट जैसी बड़ी और ब्रांडडे कंपनियों की हैं.
एक घड़ी की कीमत 27 करोड़ रुपए
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी यात्री दुबई से आ रहा था. जब्त की गई 7 घड़ियों में से एक घड़ी सोने की बनी है जिस पर हीरे जड़े हैं. इसलिए उस घड़ी की कीमत 27.09 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री और उसके चाचा का दुबई में महंगी घड़ियों का एक शोरूम है, जिसकी शाखाएं संयुक्त अरब अमीरात के अलावा अन्य जगहों में भी हैं.
किन मॉडल्स की हैं घड़ियां?
ये घड़ियां जैकब एंड कंपनी मॉडल बीएल115.30ए, पियाजे लाइमलाइट स्टैला एसआई.नं.1250352 पी11179, रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट एसआई.नं. जेड7जे 12418 शामिल हैं.
इसके अलावा, रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट एसआई.नं. 0सी46जी2 17, रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट एसआई. नं. 237क्यू 5385 और रोलेक्स ओयस्टर पर्पेचुअल डेट जस्ट एसआई.नं. 86 1आर 9269 के मॉडल की घड़ियां भी बरामद की गई हैं.