बधाई हो बधाई- सोनम कपूर बनी मम्मा, नाना की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना
दीपा मिश्रा, एंटरटेनमेंट डेस्क
बॉलीवुड की फैशन क़्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर के घर किलकारियां गूंजी हैं. सोनम ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. इस खुशी के मौके पर नाना बने अनिल कपूर ने अपनी खुशी ख़ास अंदाज में अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
सोशल मीडिया के ज़रिए दी खुशख़बरी
सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि वो पेरेंट्स बन गए हैं और उन्हें बेटा हुआ है. मुंबई के एक निजी अस्पताल में सोनम कपूर ने एक प्यारे से बेबी बॉय को जन्म दिया है। सोनम कपूर के फैंस भी उनके बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड थे. इस खबर की जानकारी खुद सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है.
उन्होंने अपने खूबसूरत से बच्चे को इस दुनिया में आने के लिए स्वागत किया है और उन्होंने फैमिली, फ्रेंड्स, डॉक्टर्स और नर्सेस को भी आभार व्यक्त किया है साथ ही सोनम ने ये भी कहा की अब उनका और आनंद आहूजा के जीवन का एक नया सफ़र शुरू हो रहा है जो पहले से बिल्कुल ही अलग होगा।
इस ख़बर को सुनते ही सभी ने सोनम और आहूजा को माता पिता बनने की बधाई दी, फैंस भी इस ख़बर को सुनकर उन्हें खूब प्यार और सुभकामनाएं दे रहे हैं।
नाना अनिल कपूर की खुशी का नहीं है कोई ठिकाना
अनिल कपूर इस ख़बर से सबसे ज्यादा खुश दिखाई दिए. नाना बनने की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हो रहा. अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा
“हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 20 अगस्त 2022 को हमारे परिवार में नया सदस्य जुड़ा है,सोनम और आनंद एक हेल्दी बेटे के पेरेंट्स बन गए है. हमारे लिए यह सबसे बड़ी खुशी की बात है. नए माता-पिता और उनके खुबसूरत बच्चे के लिए ढेर सारा प्यार, – प्यारे ग्रैंड्पेरेंट्स हरीश और प्रिया, अनिल और सुनीता, उत्साहित अंकल एंड आंटी रिया और करण, विथ अनंत और हर्षवर्धन.”
सोनम कपूर ने साल 2018 में की थी शादी
सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग मुंबई में धूमधाम से शादी की थी। कुछ महीनों पहले ही सोनम और आनंद ने अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
दोनों ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते कैप्शन में लिखा था, ‘चार हाथ। तुम्हारी सबसे अच्छी परवरिश के लिए जो हम कर सकते हैं। दो दिल। जो तुम्हारे साथ-साथ धड़केंगे, हमारा परिवार, जो तुम पर प्यार बरसाएंगे और सपोर्ट करेंगे। हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए अब और सब्र नहीं कर पा रहे हैं।’