जिया खान सुसाइड केस में बरी हुए सूरज पंचोली…जिया की मां समेत इन लोगों ने जताई सख्त नाराजगी?
जिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद आए फैसले ने उभरती एक्ट्रेस जिया खान की मां को निराश कर दिया है लेकिन उन्हें अब हाईकोर्ट से न्याय की उम्मीद है. इस मामले में आरोपी सूरज पांचोली ने भी प्रतिक्रिया दी है तो वहीं जिया की मां और सोशल मीडिया में भी लोगों ने किस तरह से नाराजगी व्यक्त की ? आइए जानते हैं
जिया खान सुसाइड केस में बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. इसके बाद जिया खान की मां राबिया खान ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए और न्याय के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही.
क्या था मामला?
बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस जिया खान का शव संदिग्ध परिस्थितिओं में 3 जून 2013 को उनके घर से मिला था. इससे सनसनी फैल गई.
सूत्रों के मुताबिक सूरज पंचोली और जिया खान रिलेशनशिप में थे लेकिन घटना के बाद सूरज ने जिया को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताया था उधर जिया की मां ने सूरज पर जिया को सुसाइड करने को मजबूर करने का आरोप लगया था.
फिर इस मामले में 2019 में केस शुरू हुआ. पहले इस मामले की जांच मुंबई की जुहू पुलिस कर रही थी जांच के दौरान 7 जून 2013 को जिया के घर से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने 11 जून 2013 को बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को अरेस्ट किया था
फिर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई लेकिन सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ की 20 अप्रैल 2023 को सुनवाई पूरी हुई. जिया की मां ने सीबीआई को बताया था कि ये सुसाइड नहीं मर्डर है लेकिन सीबीआई जांच के दौरान सबूत नहीं जुटा पाई जिसकी वजह से सूरज बरी हो गया.
हाईकोर्ट जाएंगी जिया की मां?
सूरज ने कहा कि ‘इस तरह के जघन्य आरोपों के साथ दुनिया का सामना करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इतनी कम उम्र में जो कुछ मैंने झेला है, ऐसा किसी और के साथ न हो.