देशलाइफ स्टाइल
शॉपिंग अलर्ट: इस बड़े बैंक ने अपने कस्टमर्स को दिया ख़ास उपहार…इन बड़े ब्रॉंड्स पर हो रही है स्पेशल ऑफर की बौछार
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फैस्टिव सीजन के अवसर पर स्पेशल ऑफर्स देने का ऐलान किया है. एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड डिवीजन एसबीआई कार्ड ने फेस्टिव ऑफ़र 2022 की शुरूआत कर दी है. आइए जानते हैं किन किन ब्रॉंड्स में क्या क्या ऑफर मिल रहे हैं।
स्टेट बैंक अपने कस्टमर्स के लिए दशहरे-दीपावली जैसे त्योहारों के मौके पर अट्रैक्टिव ऑफ़र दे रहा है.
एसबीआई कार्ड्स दे रहा है ये ऑफर्स
एसबीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से आप शॉपिंग कर सकते हैं. फेस्टिव ऑफ़र के तहत आपको कई ब्रांड्स में 22.5% तक का कैशबैक मिलता है।
एसबीआई कार्ड के मुताबिक त्योहारों के मौके पर ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट के पास 1600 से अधिक ऑफ़र मिलेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फैशन एवं लाइफ़स्टाइल, ज्वैलरी आदि से जुड़े प्रोडक्ट शामिल हैं। ये ऑफर्स 31 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेंगे।
‘ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ में भी मिलेगा फायदा
एसबीआई कार्ड ने ऐमजॉन के साथ साझेदारी है. दरअसल ‘ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ साल के सबसे बड़े ऑनलाइन सेल आयोजनों में से एक है.
ये सेल 03 अक्टूबर, 2022 तक चलेगा। इस सेल में एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करने में स्पेशल ऑफर्स मिलेंगे.
किन बड़े ब्रॉंड्स के साथ साझेदारी?
इसके अलावा, एसबीआई कार्ड ने अपने ग्राहकों के लिए 28 बड़े ब्रॉंड्स के साथ साझेदारी की है। इनमें से फ्लिपकार्ट, सैमसंग मोबाइल, रिलायंस ट्रेंड्स, पैंटालून्स, रेमंड्स, एलजी, सैमसंग, सोनी, एचपी, मेक माई ट्रिप, गोआइबिबो, विशाल मेगा मार्ट, रिलायंस ज्वेल्स, कैरेटलेन, हीरो मोटर्स जैसे कई ब्रॉंड्स शामिल हैं।
ईएमआई की सुविधा
एसबीआई कार्ड अपने कस्टमर्स को EMI की सुविधा भी दे रहा है. आप इस सुविधा का लाभ देशभर में स्थित 1.6 लाख से अधिक मर्चेंट और 2.25 लाख से ज्यादा स्टोर्स पर उठा सकते हैं।
इसके ग्राहक 25 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक्स तथा मोबाइल ब्रांडों पर ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ का लाभ उठा सकते हैं। चुनिंदा मर्चेंट पर ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 15% कैशबैक का ऑफर भी मिल रहा है।