स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से फ्री में करें साइबर सिक्योरिटी जैसे कई कोर्सज…जानिए इसकी पूरी डिटेल्स
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की बेस्ट यूनीवर्सिटीज में से एक है. यहां पर साइबर सिक्योरिटी जैसे कई आधुनिक जॉब ओरिएंटेड कोर्स फ्री में ऑन-लाइन तरीके से कराए जाते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी जैसी शानदार विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना हर होनहार छात्र का होता है लेकिन सबको यहां पर पढ़ने का मौका नसीब नहीं होता लेकिन अब डिजिटिलाइजेशन के इस दौर में ये यूनीवर्सिटी कई रोजगारपरक कोर्सेज फ्री में करवा रहे हैं.
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से करें साइबर सिक्योरिटी जैसे कोर्स
एक रिसर्च के मुताबिक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की सर्वेश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची में तीसरे रैंक पर आती है. साइबर सेक्टर में जॉब की बहुत अधिक संभावनाएं हैं. इसको देखते हुए यूनिवर्सिटी इस कोर्स को फ्री में करवा रही है.
ये यूनिवर्सिटी इस कोर्स को ऑनलाइन तरीके से करवा रही है. यहां पर साइबर सिक्योरिटी के अलावा ऐसे और भी कई सारे फ्री कोर्सेज भी ऑफर कर रही है. इनमें से एडवांस इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर सिस्टम सिक्योरिटी जैसे कोर्सेज शामिल है।
कोर्स के दौरान ये सिखाया जाएगा कि साइबर क्राइम क्या होता है, कैसे होता है. इससे लोगों को कैसे बचाया जाए। यह कोर्स इस फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है. इस कोर्स को कम्प्युटर साइंस के प्रोफेसर्स ऑनलाइन तरीके से पढ़ाएंगे.
कैसे लें एडमिशन?
इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://online.stanford.edu/ पर जांए
इसके बाद फ्री में रजिस्ट्रेशन करें. साइबर सिक्योरिटी पर कई तरह के कोर्स हैं उनमें से आप अपनी इच्छानुसार कोई कोर्स सिलेक्ट करें. कोर्सेज की समय सीमा 8 से 10 घंटे तक की अवधि के हैं.
अपनी जरूरत और समय के हिसाब से एडमिशन ले सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें https://online.stanford.edu/free-courses
पूजा प्रसाद