राहुल गांधी के बयान पर मचा सियासी घमासान…क्या ऐसे होगा समस्याओं का समाधान..?
अनुज सिंह
राहुल गांधी को सुर्खियों में रहना आ गया है. मीडिया भी उनकी यात्रा को कवरेज दे रहा है क्योंकि वे यात्रा के दौरान कभी आरएसएस को कौरव कहते हैं तो कभी पुजारियों पर व्यंग्य करते हैं. इसके बाद पुजारी समुदाय उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने लगते है.
राहुल गांधी के चर्चित बयान.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं | भारत जोड़ी आता जब दिल्ली उत्तर प्रदेश होते हुए हरियाणा पहुंचे तो हरियाणा में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा बयान दिया जिससे वे एक बार फिर से चर्चा में आ चुके हैं |
राहुल गांधी ने राहुल गांधी को मार दिया
राहुल गांधी जब हरियाणा में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहते थे तो उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी ने राहुल गांधी को मार दिया है |
जब एक पत्रकार ने उनसे एक सवाल पूछा तो राहुल गांधी ने कहा कि राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं मैंने उसको मार दिया है | ओ राहुल गांधी है ही नहीं ,मेरे दिमाग में वह है ही नहीं| उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को तुम देख रहे हो वह राहुल गांधी है ही नहीं |
उन्होंने पत्रकार को कहा बात नहीं समझे तो हिंदू धर्म को पढ़ो जरा | शिवजी को पढ़ो समझ आ जाएगी बात | और कहां कि हैरान मत हो राहुल गांधी आपके दिमाग में है मेरे दिमाग में नहीं |
इसी में उन्होंने बीजेपी का नाम लेते हुए कहा कि राहुल गांधी बीजेपी के दिमाग में है मेरे दिमाग में नहीं | राहुल गांधी ने कहा कि मुझे मेरी इमेज से कोई लेना देना नहीं है आपको जो मेरी इमेज रखना है वह रख लो| मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,मुझे अपना काम करना है |
ये देश तपस्वियों का है पुजारियों का नहीं
कांग्रेस पर हिंदु विरोधी पार्टी होने का आरोप लगता रहता है. राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा था कि ये देश तपस्वियों का है पुजारियों का नहीं. ऐसे में तपस्वी समुदाय उनके विरोध में आ गया. देश के कई इलाकों में विभिन्न मंदिर के पुजारियों ने राहुल गांधी के खिलाफ हल्ला बोला.
21वीं सदी के कौरवों की सेना है संघ
राहुल गांधी बीजेपी और संघ की अक्सर आलोचना करते रहते हैं. स्वस्थ आलोचना में कोई बुराई भी नहीं है पर कई बार वे अपमान के स्तर पर उनके बयान पहुंच जाते हैं जैसे संघ के कार्यकर्ताओं को कौरवों की सेना बता देना. इस पर संघ से जुड़े लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
राहुल का वार, विपक्ष का पलटवार
राहुल गांधी अपने बयानों से बीजेपी या संघ पर वार करते हैं तो बीजेपी के नेता पलटवार करते हैं. राहुल गांधी के बयानों पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी बयान देते हैं कई बार कठिन हो जाता है इसके पीछे उनकी क्या मंशा है| उन्होंने कहा राहुल गांधी ने राहुल गांधी को मार दिया राहुल गांधी ने कांग्रेस को मार दिया इसकी विवेचना होनी चाहिए.
सियासी बयान..करेंगे समस्या का समाधान..?
कांग्रेस के राहुल गांधी हों या बीजेपी का कोई नेता…भले ही ये लोग एक दूसरे के खिलाफ सियासी बयान देते हों लेकिन क्या इससे मंहगाई, गरीबी, बेरोजगारी जैसी कई वास्तविक समस्याओं का समाधान हो पाएगा. ये बड़ा सवाल है जिसका जवाब किसी भी बयान बहादुर के पास नहीं दिखता.
( लेख में प्रस्तुत विचार लेखक के निजी विचार हैं)