देशलाइफ स्टाइल
गर्मियों की छुट्टियों को बच्चों के लिए ख़ास बनाएं…क्रिएटिव लर्निंग के लिए इन टिप्स को अपनाएं
गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं. हर स्कूल में बच्चों को समर वैकेशन में होमवर्क दिया जाता है. आइए जानते हैं कि बच्चों को किस तरह का क्रिएटिव होमवर्क दिया जाए जिससे बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा?
नई दिल्ली. गर्मियों के छुट्टियों में बच्चे इन दिनों अपने घर में हैं. वैसे तो बच्चों को स्कूल में आना, अपने क्लासमेट्स के साथ पढ़ना और खेलना बहुत अच्छा लगता है लेकिन घर में बच्चों को स्कूल जैसी सुविधाएं तो मिलती नहीं है. ऐसे में किस तरह का क्रिएटिव होमवर्क देना चाहिए, आइए जानते हैं.
बच्चों को क्या पढ़ाएं…क्या सिखाएं?
- सबसे पहले तो बच्चों को मोबाइल, टीवी से दूर रखें. उनके साथ खेलें और साथ में खाना खाएं। उन्हें गेहूं, चावल, दाल जैसे अनाज के बारे में बताएं. उन्हें किसानों के महत्व और उनके कठिन मेहनत के बारे में समझाएं.
- इससे बच्चों को एहसास होगा कि खाना बर्बाद नहीं करना चाहिए क्योंकि बहुत मेहनत से किसान अन्न उपजाता है। खाने के बाद उन्हें अपनी प्लेट किचेन में रखने को कहें. हो सके तो उन्हें बर्तन खुद धोने दें। इस तरह बच्चों को घर का छोटा-मोटा काम सिखाएं।
- घऱ की बॉलकनी में कुछ पेड़-पौधे लगाएं. बच्चों को उन पौधों के बारे में बताएं. गमले में पानी डालने को कहें. जीवन के लिए पेड़-पौधे कितने ज़रूरी है. इसके बारे में बच्चों को बताएं.
- पानी के महत्व के बारे में बताएं. इससे बच्चों को लगेगा कि पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए. घर से बाहर जाने से पहले घर के पंखे, एसी के के स्विच ऑफ करना सिखाएं ताकि वे बिजली की बचत के बारे में सीखें
- बच्चों को लेकर अपने रिश्तेदारों के यहां जाएं. हमारी परंपरा में छुट्टियों के दौरान दादा-दादी/ नाना-नानी के घर जाने की परंपरा रही है ताकि बच्चे अपने रिश्तेदारों को जानें, समझें, उनके साथ घुलने मिलने दें। इससे बच्चों में पारिवारिक मूल्य विकसित होते हैं. उन्हें रिश्तों की अहमियत पता चलती है.
- बच्चों को खेलने-कूदने दें इससे उनका शारीरिक व्यायाम होगा तो वहीं मोबाइल, टीवी, वीडियो गेम्स से दूरी बनेगी. बच्चों को खेलने के दौरान कपड़े गंदे करते हैं तो करने दें, हल्की-फुल्की चोट लगती है तो लगने दें। उन्हें दर्द सहना सिखाएं. ज़रूरत से ज्यादा आराम की ज़िंदगी बच्चों को आलसी बना देती है इसलिए उन्हें संघर्ष करना भी सिखाएं।
- बच्चों के साथ समय बिताएं. उन्हें अपने बचपन और अपने परिवार के बारे में बताएं। उन्हें अपने परिवार, गांव, पड़ोस से जुड़ी वास्तविक कहानियां सुनाएं और उस कहानी से क्या सीख मिलती है, ये भी बताएं.
- बच्चों के लिए घर में कोई पालतू जावनर जैसे कुत्ता, बिल्ली, चिड़िया या मछली पालें और उसकी केयर कैसे करें, ये भी सिखाएं । इससे बच्चों में हर जीव जंतु के बारे में जानने को मिलेगा.
- बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताएं. उन्हें अच्छे संस्कार दें ताकि बड़ा होकर वह अच्छा इंसान बन सके