सनी देओल पर 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप
सनी देओल बॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं. उन्होंने सुनील दर्शन के साथ कई सुपर हिट फिल्में की हैं लेकिन अब उन्होंने सनी पर 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है वहीं इस मामले पर सनी की पीआर टीम से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
मुंबई. बॉलीवुड में सुनील दर्शन बड़े फिल्ममेकर माने जाते हैं. उन्होंने कई सुपर हिट फिल्में दी हैं. सुनील दर्शन ने सनी देओल पर 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सनी पर लगाया गंभीर आरोप
सुनील दर्शन ने प्रेस कांफ्रेंस करके सनीदेओल पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वे पिछले चालीस साल से फिल्म बना रहे हूं, उन्होंने बहुत सी सफल फिल्में सनी देओल के साथ बनाई हैं लेकिन उन्होंने उनके साथ धोखा दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि वे सनी देओल के साथ ‘जानवर’ फिल्म बनाने वाले थे इसके लिए उन्होंने पैसे भी ले लिए लेकिन शूटिंग की तारीख देने में आनाकानी करने लगे फिर वे कहानी पर सवाल उठाने लगे. कहानी बदलने की बात कहने लगे.
आखिरकार जब उन्होंने ये फिल्म नहीं करने का मन बना लिया तो फिर मैंने ये फिल्म अक्षय कुमार के साथ बनाई जो रिलीज होने के बाद सुपर हिट साबित हुई.
उन्होंने आगे कहा कि जब भी वे उनसे पैसे वापस करने की बात कहते वे कोई न कोई बहाना बना देते हैं. उनके पास बहुत पैसा है लेकिन मेरा पैसा वापस करने की नीयत नहीं हैं.
इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो ये समझौता हुआ कि वे मेरी अगली फिल्म में काम करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और एक बार फिर धोखा दिया’।
MUST READ– वेलकम टु जंगल से संजय दत्त ने किया किनारा…20 एक्टर्स के साथ अब नज़र आएगा ये सितारा
क्या है पूरा मामला?
सुनील दर्शन के मुताबिक वे सनी देओल के खिलाफ पिछले 25 साल से केस लड़ रहे हैं। वे कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. दरअसल ये मामला साल 1996 का है जब वे सनीदेओल के साथ अजय फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उस दौरान सनी ने उनसे एक इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन की कंपनी खोलने की बात कही।
इसके बाद उन्होंने सुनील दर्शन से मदद मांगी कि वे अपनी फिल्म अजय के इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स उन्हें दें दे. इसके बाद उन्होंने इस फिल्म के प्रिंंट उनको दे दिए लेकिन उसके लिए निर्धारित पैसे सनी ने उन्हें आज तक नहीं दिए.
वहीं इस मामले पर सनीदेओल ने कोई बयान नहीं दिया है. उनकी पीआर टीम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया.