बॉयकॉट कल्चर से परेशान इन एक्टर्स ने सीएम योगी से लगाई गुहार…हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कैसे भी बचाइए सरकार..!!
अनुज सिंह
बॉलीवुड इन दिनों फिल्मों के बॉयकॉट से परेशान है. बड़े बड़े फिल्मी सितारों की बड़ी बड़ी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. अब शाहरुख खान की मच अवेटेड मूवी पठान को भी बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है. लगातार फिल्मों का बहिष्कार के बाद अब बॉलीवुड ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है की बायकॉट को बंद कराएं.
मुंबई पहुंचे यूपी के सीएम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में मुंबई में मौजूद थे| उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बन रही फिल्म सिटी के संदर्भ में उन्होंने मुंबई में फिल्मी हस्तियों के साथ मीटिंग की| इस मौके पर उन्होंने फिल्मी जगत के कई एक्टर्स ,डॉयरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स से मुलाकात की.
सुनील शेट्टी ने उठाया बॉयकॉट का सवाल
मीटिंग के दौरान ही एक्टर सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ के सामने बॉयकॉट बॉलीवुड का सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जो बायकॉट का ट्रेंड चल रहा उस पर ध्यान देने की ज़रूरत है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर आप ध्यान देंगे तो यह बायकॉट ट्रेंड हट सकता है |
उन्होंने कहा कि इस धारणा को हमें मिलकर चेंज करना की आवश्यकता है| लोगों के अंदर बॉलीवुड के प्रति जो घृणा का भाव आया है, उसे हटाने की जरूरत है. सुनील शेट्टी की बात को आगे बढ़ाते हुए जैकी श्रॉफ ने भी योगी से आग्रह किया कि फिल्मों के प्रति दुराग्रह को खत्म करने में उनकी मदद करें और जरुरत पड़े तो पीएम मोदी जी से भी आप बात करें.
योगी आदित्यनाथ ने बॉयकॉट पर दिया जवाब
इसका जवाब देते हुए अभी योगी आदित्यनाथ ने कहा मैं मानता हूं इस संदर्भ में लोगों का दृष्टिकोण अलग अलग हो सकते हैं. अगर सकारात्मक भाव से देखे तो बॉलीवुड की फिल्मों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है. समाज को जोड़ने और नेशनल इंटीग्रिटी में भी फिल्मों ने बहुत योगदान रहा है.
हिंदी फिल्मों ने हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने कहा बॉलीवुड में हमें अच्छाइयों को देखना होगा. फिल्मों ने हमें मनोरंजन के साथ-साथ एजुकेशन भी दिया है. राष्ट्रीय एकता और अखंडता की दृष्टि से भी फिल्म में काम करती हैं |
उन्होंने कहा कि हरे क्षेत्र में भगवान राम के ऊपर साल उठाने वाले बहुत लोग हैं लेकिन फिल्म वालों को हिंदुओं की आस्था और विश्वास पर प्रहार नहीं करना चाहिए तो लोगों की नाराजगी अपने आप कम हो जाएगी इसके बाद कोई बहिष्कार भी नहीं करना चाहेगा|
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
वहीं इस मामले पर नेटिजंस ने भी अपने बातें सोशल मीडिया पर रखी. लोगों ने कहा कि अगर बॉलीवुड अच्छी फिल्म बनाएगा तो बायकॉट क्यों होगा, बॉलीवुड देश हित में फिल्म बनाए, किसी के मजहब को टारगेट न करे, लोगों की भावनाएं का ख्याल रखें तो बॉलीवुड में बायकॉट नहीं होगा.