सूर्या के तेज रोशनी में बिखर गई श्रीलंका…टीम इंडिया ने T-20 सीरीज जीतकर बजा दिया डंका..!!
नवेंदु शेखर झा
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर सूर्य कुमार यादव सूरज की तरह चमके. सीरीज के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
कैसी रही टीम इंडिया की पर्फामेंस?
टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर ईशान किशन पहले ओवर में ही आउट हो गए. फिर राहुल त्रिपाठी ने कुछ हद तक टीम को संभाला. उन्होंने 16 गेंदों में 5 चौकों और 2 शानदार छक्के लगाकर 35 रन बनाए.
सूर्य कुमार यादव खूब चमके
T-20 क्रिकेट में विश्व के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर इतिहास रच डाला । सूर्यकुमार यादव ने 44 मैचों के अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय T-20 करियर का अपना तीसरा शानदार शतक जड़ डाला।
सूर्यकुमार ने सिर्फ 45 गेंदों पर रोहित शर्मा के बाद T-20 में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाया और 51 गेंदों पर 112 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए.
सूर्य कुमार यादव मौजूदा दौर के टी-20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है । सूर्या की इस लाजवाब पारी के दम पर भारत ने 20 ओवरों में 228 रनों का विशाल लक्ष्य श्रीलंका के सामने पेश किया ।
सूर्यकुमार यादव को शानदार शतकीय पारी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” और पूरे सीरीज में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को T-20 मास्टरकार्ड “प्लेयर ऑफ द सीरीज” का खिताब मिला ।
दबाव में पस्त हुआ श्रीलंका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत तेज रही लेकिन पहला विकेट 44 रन पर गिरने के बाद बल्लेबाज़ों के ऑउट होने का सिलसिला लगातार जारी रहा । कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में सफल नहीं रहा और पूरी श्रीलंकन टीम 17वें ओवर में सिर्फ 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 91 रन के बड़े अंतर से जीतकर रनों के मामले में T-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज़ की । इससे पहले 2018 में भारत को आयरलैंड के खिलाफ़ 143 और 2017 में श्रीलंका के विरुद्ध 93 रन की बड़ी जीत मिली थी।
भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए और पिछले मैच की गलतियों को भुनाकर अच्छी वापसी की। कप्तान हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट प्राप्त किए, वहीं अक्षर पटेल को भी श्रीलंकन ओपनर कुशल मेंडिस का विकेट मिला ।
अब वनडे सीरीज पर नजरें
T- 20 सीरीज की समाप्ति के बाद अब सभी क्रिकेट फैंस की नजर 10 जनवरी से होने वाले वनडे सीरीज पर होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली वापसी करेंगे ।
साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय बाद क्रिकेट खेलते नजर आएंगे । सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता जबकि तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा।