टी-20 वर्ल्ड कप: भारत-पाक मैच पर आतंकी हमले का अलर्ट…सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क
टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका में हो रहा है. सबकी नज़र चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान के मैच पर है जो 9 जून को न्यूयॉर्क शहर में होना है. इस मैच में आतंकी हमले की धमकी मिली है. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां किस तरह से सतर्क हो गई हैं, आइए जानते हैं
नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों टी-20 वर्ल्ड कप की चर्चा ज़ोरों में है. क्रिकेट प्रेमियों को भारत-पाकिस्तान मुकाबले का ब्रेसब्री से इंतज़र है. दोनों टीमों के बीच मैच 9 जून को होना है. इस दौरान आतंकी हमले की धमकी से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
आतंकी संगठन ISIS खुरासान ने दी हमले की धमकी
भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेच मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में आइसनहोवर पार्क में बने नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है. मैच के पहले खतरनाक आतंकी संगठन ISIS खुरासान ने हमले की धमकी दी है।
आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में ‘लोन वुल्फ’ अटैक करने की बात कही गई है। इस अटैक में कोई एक हमलावर आतंकी घटना को अंजाम देता है। कोई भी आत्मघाती आतंकी दर्शक के रुप में स्टेडियम में घुस सकता है. इसको देखते हुए दर्शकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत कर दिया गया है
कौन है ISIS खुरासान संगठन
ISIS K संगठन ISIS आंतकी संगठन से जुड़ा हुआ है. ये सबसे पहले साल 2014 में पूर्वी अफगानिस्तान में सक्रिय हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि रूस के उग्रवादी समूहों के कई लड़ाके इसमें शामिल होने के लिए सीरिया गए थे। रूस के मॉस्को में हुए 22 मार्च को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी इसी संगठन ने ली थी. इस आतंकी हमले में 143 लोगों की जान चली गई थी.
सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क
ISIS K संगठन के आतंकी हमले की धमकी को देखते हुए अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं. पुलिस प्रशासन ने दोनों टीमों के साथ साथ शहर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचल ने कहा कि किसी भी तरह की धमकी से डरने की ज़रूरत नहीं है. प्रशासन ऐसी धमकियों को गंभीरता से लेता है और ऐसी धमकी देने वालों से पुलिस बहुत सख्ती से निपटेगी.
एजेंसियां