T20 WC: भारत ने सेमीफाइनल में अंग्रेजों से लिया ‘बदला’…फाइनल में इस टीम से होगा मुक़ाबला
T20 World Cup में भारत ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गया. भारत ने इस जीत के साथ ही 2022 में इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का बदला भी ले लिया। अब फाइनल में टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के साथ खिताबी भिड़ंत होगी.
जॉर्जटाउन (गयाना)। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान रोहित शर्मा के 57 रनों का और अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड की टीम को पस्त कर दिया.
भारत ने दिया 172 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. विराट कोहली 9 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान रोहित ने टीम को संभाला. उन्होंने 39 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन बनाए और उनका साथ दिया सूर्यकुमार यादव ने जिन्होंने 47 रन के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की.
इस तरह से टीम ने 7 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया. जीत के लिए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. स्पिनर अक्षर ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं कुलदीप ने 19 रन देकर भी 3 विकेट लिए. कप्तान जॉस बटलर ने 15 गेंदों में (23), हैरी ब्रूक 19 गेंदाें में (25), जोफ्रा आर्चर 15 गेंदों में (21) तथा लियम लिविंगस्टन (11)रन बनाकर आउट हुये।
जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 23, हैरी ब्रूक ने 25, जोफ्रा आर्चर ने 21 और लियाम लिविंगस्टोन 11 रन ही बना सके। इस तरह से इंग्लैंड की पूरी टीम 16.4 ओवर में 103 रन ही बना सकी। इस तरह भारत 68 रनों से जीत गया और इस जीत के साथ ही भारत ने 2022 में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का बदला भी ले लिया।