T20 वर्ल्ड कप : भारत-पाक के बीच हुआ बेहद रोमांचक मुक़ाबला…भारत ने 6 रन से पाक को हराया
न्यूयॉर्क। भारत- पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मैच में एक बार टीम इंडिया की जीत हुई है. इस जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत की दमदार बल्लेबाज़ी और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने भारत को पाकिस्तान पर जीत दिलाई
टीम इंडिया 119 के स्कोर पर ऑल आउट
न्यूयॉर्क में हुए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच की शुरुआत में बारिश हुई जिसके कारण मैच थोड़ी देर से शुरू हुआ.
टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. जल्दी जल्दी विकेट गिरने लगे. रोहित ने शाहीन शाह अफरीदी के पहले ही ओवर में छक्का मारा लेकिन इसके बाद बारिश होने लगी तो मैच आधे घंटे तक रुका रहा.
मैच दोबारा शुरू हुआ तो विराट कोहली ने चौका मारा फिर एक गेंद बाद कवर पॉइंट पर उस्मान खान को कैच दे बैठे। इसके बाद शाहीन के अगले ओवर में रोहित का कैच भीृ रउफ ने लपक लिया. इस तरह भारत के 2 सबसे महत्वपूर्ण विकेट गिर गए।
टीम इंडिया के 119 रनों के जवाब में पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन बनाने थे. पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी रही. टीम ने एक समय 14 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बना कर पाकिस्तान को जीत दिलाने के लिए मजबूत स्थिति पैदा कर दी थी लेकिन लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने वापसी करते हुए भारत को जीत दिला दी।
फिर जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं हार्दिक पंड्या ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए. इस तरह टीम इंडिया की धारदार गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 31 रन बनाए. इस तरह से पाकिस्तान को 6 रनों से हराकर टीम इंडिया ने एक बार फिर वर्ल्ड कप में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा.