टीचिंग में बनाएं शानदार करियर…IIT से इंटेग्रेटेड कोर्स करके बनाएं ब्राइट फ्युचर…जानिए डिटेल्स
टीचिंग में शानदार करियर है. अपनी योग्यता के अनुसार आप प्राइमरी टीचर से लेकर प्रोफेसर तक बन सकते हैं. नई शिक्षा नीति के तहत अब IIT ने 4 साल का स्पेशल इंटेग्रेटेड कोर्स शुरू किया है जो बीए+बीएड \ बीएससी+बीएड\ बीकॉम +बीएड के समरूप होगा। इस साल से कुछ आइआईटी संस्थानों में बीएससी+बीएड कोर्स के लिए एडमिशन प्रॉसेसे शुरू हो गया है.
टीचिंग में अगर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप 12 वीं के बाद आइआईटी से बीेएड की पढ़ाई कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत अब IIT स्पेशल बीएड कोर्स शुरु करने जा रहे हैं।
IIT ने शुरु किया गया स्पेशल इंटेग्रेटेड कोर्स
देश में पहली बार आइआईटी में स्पेशल बीएड कोर्स की पढ़ाई होगी। यह चार वर्षीय कोर्स बीए+बीएड \ बीएससी+बीएड\ बीकॉम +बीएड के समरूप होगा। जिसके तहत कुछ आइआईटी संस्थानों में अभी केवल बीएससी+बीएड कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो रही हैं।
इस खास इंटेग्रेटेड कोर्स की अवधि चार साल की होगी जिसे फिलहाल आइआईटी मद्रास, आइआईटी खडगपुर, आइआईटी गुवाहटी और आइआईटी मंडी शुरु कर रहा है. अगले साल से बाकी आईआईटी भी ये कोर्स शुरू किया जाएगा.
नई शिक्षा नीति के तहत होगी पढ़ाई
यह इंटेग्रेटेड कोर्स करने वाले छात्रों को पूरे एक वर्ष का समय मिलेगा। साथ ही साथ अब उन्हें बीएड के लिए दो बार प्रवेश परीक्षाएं नही देनी होगी। अगर आप एक साल में कोर्स छोड़ते हैं तो आपको सर्टिफिकेट , दूसरे साल में डिप्लोमा और अंतिम वर्ष में कोर्स को छोड़ने पर डिग्री मिलेगी।
इस कोर्स को चार भागों में बाँटा गया है, जैसे प्रथम चरण (स्टेज-१)- फाउंडेशन स्टेज, (स्टेज-२) – प्रॉपरेटरी स्टेज, (स्टेज-३)- मिडिल स्टेज स्पेशलिजेशन , (स्टेज-४)- सेकेंडरी स्टेज स्पेशलिजेशन । इस इंटेग्रेटेड बीएड कोर्स करने के लिए अब आपको बाकी शिक्षण प्रशिक्षण कोर्स करने की आवश्यकता नहीं होगी।
क्या है एडमिशन प्रॉसेस?
इस शैक्षणिक वर्ष यानि 2023-2024 के इस इंटेग्रेटेड कोर्स के लिए एडमिशन प्रॉसेस शुरू हो चुका हैं। 12वीं पास छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम के जरिए एडमिशन मिलेगा.
एंट्रेंस टेस्ट कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसमें कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे 33 भारतीय भाषा से संबंधित होंगे, जिनमें से किन्हीं 2 भाषाओं का चयन करना होगा.
प्रत्येक भाषा से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे यानी कुल 40 प्रश्न भाषा से संबंधित होंगे. छात्रों को 12वीं के 3 सब्जेक्ट्स का चयन करना होगा जिसमें से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा 25 प्रश्न जनरल नॉलेज, रीजनिंग, करेंट अफेयर्स आदि से संबंधित होंगे. विद्यार्थियों को अच्छे से परीक्षा की तैयारी करनी होगी। इसके बाद आईआईटी में शुरु किए गए इस कोर्स में एडमिशन मिलेगा.
रिया नामदेव