खेल-खिलाड़ी
Asia Cup: लगातार चौथी बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया, जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा
टीम इंडिया ने जीता टॉस
एशिया कप में पाकिस्तान के साथ अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रन बनाए।
पाकिस्तान के शुरुआती पांच विकेट शॉर्ट बॉल पर ही गिरे। सबसे अधिक मोहम्मद रिजवान ने 43 रन बनाए. बाबर आजम 10 रन, फखर जमान 10 रन, इफ्तिखार अहमद 28 रन, खुशदिल शाह दो रन और मोहम्मद रिजवान 43 रन बनाकर आउट हुए।
15वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने रिजवान और खुशदिल का विकेट लिया. इसके शादाब खान आए जिन्होंने 10 रन औऱ आसिफ अली 9 रन बनाकर आउट हो गए। भारत की ओर से भुवनेश्वर ने 4 और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए।
टीम इंडिया का प्रदर्शन
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने उनका विकेट लिया इस तरह से राहुल का खाता भी नहीं खुला।
इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 49 रन की अच्छी साझेदारी निभाई, वहीं रवींद्र जडेजा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 31 गेंदों में 36 रन बनाए।
सूर्यकुमार को नसीम ने बोल्ड किया। वह 18 गेंदों में 18 रन बना सके। आखिरी पांच ओवर में भारत को 51 रन की जरूरत थी। इसके बाद हार्दिक और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 29 गेंदों में 52 रन की साझेदारी निभाई।
इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान से टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार का बदला भी ले लिया। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर ही पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था।