टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी..70 रनों से न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची, पीएम मोदी ने दी बधाई
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल में शानदार जीत मिली. विराट कोहली ने शतकों का अर्धशतक बनाया तो मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर कमाल कर दिया. न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई. भारत ने 2019 में न्यूजीलैंड से मिली सेमीफाइनल मैच की हार का बदला लिया. अब क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि भारत की जीत का सिलसिला जारी रहेगा और देश को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी मिलेगी.
टीम इंडिया विश्व कप के बड़े शान से फाइनल में पहुंच गई है. मुंबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया और इस तरह भारत ने 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइल मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार का करारा बदला ले लिया.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का लिया फैसला
भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेने उतरेगी। उसकी नजर 2011 के बाद फाइनल में पहुंचने पर है। भारत के शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर बनाया है।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन ही बना सकी और इस तरह टीम इंडिया 70 रनों से जीत गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 117 रन विराट कोहली ने बनाए जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए
वहीं शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन बनाए जबकि कप्तान रोहित ने 47 और लोकेश राहुल ने नाबाद 39 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 3 और ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लिया।
विरोट कोहली ने बनाया इतिहास
मुंबई में खेले गए इस विश्व कप में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के सामने अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया। इस तरह से उन्होंने शतकों का अर्धशतक बना लिया और वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
विराट ने सचिन का रिकार्ड तोड़ दिया. सचिन ने 452 वनडे मैच में 49 शतक बनाए जबकि विराट कोहली ने 279वीं पारी में ही 50 शतक बना लिए
किसके साथ होगा वर्ल्ड कप का फाइनल?
भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। पीएम मोदी ने इस शानदार जीत के लिए टीम को बधाई दी और फाइनल में जीत के लिए शुभकामनाएं दी. अब भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है भारत की जीत का सिलसिला जारी रहेगा और इस साल भारत क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी जीतेगा.