यहां पर बनी देश की पहली टेंट सिटी…यहां पर अनुभव कीजिए स्पेशल स्पिरिचुअलिटी..!!
अनुज सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यटन बढ़ाने के लिए और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन किया है| टेंट सिटी में काटेज, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, स्पा एवं योग केंद्र, रेस्टोरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस एरिया, लाइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अलावा वाटर स्पोर्टस, कैमल, हार्स राइडिंग समेत कई सांस्कृतिक और खेलकूद से जुड़ी गतिविधियां होंगी।
क्या है टेंट सिटी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी यानि शुक्रवार को वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन किया है| इस सिटी को वाराणसी के गंगा घाट के दूसरे छोर पर स्थापित किया गया है| यह अपने आप में एक शहर जाता है जहां से यहां से पर्यटक वाराणसी की आध्यात्मिकता को अनुभव कर सकते हैं |
इस टेंट सिटी में लगभग 200 टेंट मौजूद है | स्टैंड सिटी में गुजरात के कच्छ और राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया है, जिसे पेंट हाउस जैसी सुविधा मिलेगी | 15 जनवरी से यहां पर्यटकों को रहने की सुविधाएं मिलने लगेंगी|
टेंट सिटी में क्या है ख़ास?
टेंट सिटी में 3 कैटेगरी के कॉटेज और 4 तरह के बिला बनाए हैं | इस टेंट सिटी को मंदिर के शिखर की तर्ज पर बनाया गया है | यहां सूर्योदय और सुर्यास्त के समय का अद्भुत नजारा होगा. इस लोकेशन से गंगा आरती देखने का खास आकर्षण होगा. टेंट सिटी में सैलानियों को बनारस घराने की शहनाई, सारंगी, सितार , संतूर, तबला के साथ जुगलबंदी सुनने को मिलेगी |
टेंट सिटी एक क्लस्टर में 200 लोगों को ठहरने की सुविधा के लिएस्विस काटेज, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, स्पा एवं योग केंद्र, रेस्टोरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस एरिया, लाइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अलावा वाटर स्पोर्टस, कैमल, हार्स राइडिंग समेत तमाम सांस्कृतिक एवं खेलकूद से जुड़ी गतिविधियां होंगी।
टेंट सिटी हर साल अक्टूबर से लेकर जून तक खुली रहेंगी | बरसात की वजह से 3 महीने के लिए उसे हटा दिया जाएगा क्योंकि बरसात के समय गंगा नदी काफी पानी आ जाता है |
पर्यटकों को लुभाएगी टेंट सिटी?
टेंट सिटी पर्यटकों को ज़रूर आकर्षित करेगी. ये सिटी देश में धार्मिक पर्यटन उद्योग को शिखर पर ले जाने का काम करेगा | इसकी वजह से काफी लोगों को रोजगार का मौका भी मिलेगा | साथी पूर्वांचल के उत्पादकों को नया मार्केट में उपलब्ध होगा |
सरकार की कोशिश है कि भगवान भोले की नगरी आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इस दिशा में टेंट सिटी की स्थापना की गई है. उम्मीद है कि इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.