मास्को में बड़ा आतंकी हमला…100 की मौत, 150 घायल…इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में फिर से चुनाव में भारी जीत हासिल करके सत्ता में आए. यूक्रेन के साथ युद्ध की चुनौती के बनी हुई है तो वहीं आतंकियों से निपटने की भी बड़ी चुनौती है. मास्को शहर के बाहरी इलाके क्रास्नोगोर्स्क में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आंतंकियों ने ‘ईसाइयों’ की एक बड़ी सभा पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 100 की मौत, 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आइए जानते हैं किस संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है?
रूस की राजधानी मास्को में आतंकियों ने बड़ा हमला किया है. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने इस हमले को ‘‘बहुत बड़ी त्रासदी’ कहा है।
म्यूजिकल हाल में हमला
हमलावरों ने फेमस ‘क्रोकस सिटी हॉल’ में हमला किया. इस हॉल में एक साथ लगभग 6 हजार लोग बैठ सकते हैं। यह हमला उस समय हुआ जब क्रोकस सिटी हॉल में प्रसिद्ध रूसी रॉक बैंड ‘पिकनिक’ एक पर्फार्मेंस देने वाला था जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर सुरक्षा बलों की वर्दी में थे. हमलावरों ने क्रोकस सिटी हॉल में प्रवेश करते ही अंधाधुंध फायरिंग. स्थानीय पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने विस्फोटक से हॉल में धमाका भी किया, जिससे वहां आग लग गई और अफरातफरी मच गई।
100 की मौत, 200 से ज्यादा घायल
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है और प्रमुख हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
रूस ने कहा है कि इस आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि ये आतंकवादी हमला है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसकी घोर निंदा करनी चाहिए।
मोदी, बाइडेन समेत कई नेताओं ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉस्को में हुए हमले को लेकर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में लिखा कि “मॉस्को में हुए जघन्य चरमपंथी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं. इस दुख की घड़ी में भारत रूस की सरकार और उनके लोगों के साथ खड़ा है.”
वहीं अमेरिका के प्रेसीडेंट जो बाइडेन ने भी इस हमले को लेकर संवेदना व्यक्त की है वहीं अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक अमेरिका ने पहले ही रुस को आगाह किया था कि अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह की शाखा मॉस्को में हमले की योजना बना रही थी.
किसने ली हमले की जिम्मेदारी?
इस भयानक हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानि आईएस ने ली है. आईएस का कहना है कि फायरिंग करने के बाद हमलावर वहां से बच कर भाग चुके हैं वहीं रूस की सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच तेज कर दी है. पुलिस ने आरोपियो के स्केच जारी कर दिया है. हमलावरों के जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
एजेंसियां