प्रदेश
‘द बर्निंग बस’: नासिक में ट्रक से टक्कर के बाद आग का गोला बनी बस…11 की गई जान…सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
पीटीआई
नासिक. महाराष्ट्र के नासिक में एक बस, बर्निंग बस बन गई. तड़के तड़के बस में जब आग लगी तो ज्यादातर यात्री सो रहे थे. बस में सवार यात्री आग के आगे बेबस नजर आए. इस हादसे में 1 बच्चे समेत 11 यात्री मारे गए. पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुआवजे का एलान किया है.
कैसे हुआ हादसा?
महाराष्ट्र के नासिक में आज सुबह करीब 4-5 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. एक प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर हो गई. इस एक्सीडेंट के बाद बस में आग लग गई।
ये दुर्घटना नासिक के औरंगाबाद रोड पर हुई. पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि बस में आग लगने के बाद आग का एक बड़ा गोला बन गया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग बुझाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक आग की चपेट में कुल 25 यात्री आए थे, जिनमें से एक बच्चे सहित 11 लोगों की मौत जलने से हो गई है, बाकी लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.