‘द कश्मीर फाइल’ वाले विवेक अग्निहोत्री नाना पाटेकर को लाए इस बार…जानें कैसी है पहली बॉयो साइंस फिल्म ‘द वैक्सीन वार’
'द कश्मीर फाइल' जैसी सुपर हिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इस बार महामारी के दौर में वैक्सीन बनाने की तैयारी पर एक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'द वैक्सीन वार'. इसे भारत की पहली बॉयो साइंस फिल्म बताया जा रहा है. नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी के लीड रोड से सजी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
‘द कश्मीर फाइल’ फिल्म के जरिए फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री काफी चर्चा में रहे थे. कई लोगों ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करने वाली इस फिल्म की तारीफ की थी तो वहीं कुछ लोगों ने इसे प्रोपेगंडा करार दिया था लेकिन उस फिल्म ने फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. अब विवेक अपनी आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ लेकर आए हैं जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर रिलीज
‘द वैक्सीन वॉर’ को भारत की पहली बायो साइंस मूवी कहा जा रहा है. कोविड महामारी के दौरान वैक्सीन बनाने की कहानी इस फिल्म में दिखाई गई है। इसी साल 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन इस मूवी टीजर रिलीज किया गया था तो आज यानि 12 सितंबर को इसका 3 मिनट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कोरोना के दौरान डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को वैक्सीन बनाने में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. प्रोडक्शन हाउस आई एम बुद्धा के बैनर तली इस फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्ममेकर्स के मुताबिक हिंदी के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी फिल्म रिलीज की जाएगी.
READ ALSO: “पुष्पा 2: द रूल” की रिलीज डेट का ऐलान…बॉक्स ऑफिस में इस बड़ी फिल्म के साथ होगा घमासान
‘फुकरे 3’ के साथ होगी टक्कर
बॉक्स ऑफिस में ‘फुकरे 3’ के साथ इस फिल्म की टक्कर होगी क्योंकि कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’ भी 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. युवाओं पर केंद्रित फिल्म फुकरे के पहले पार्ट सुपरहिट हुए थे.
वैसे तो साउथ के सुपर स्टार प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भी बॉक्स ऑफिस में क्लैश हुआ था. दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हुई थी लेकिन ‘ द कश्मीर फाइल्स’ कमाई की रेस में बहुत आगे रही.
बहरहाल अब देखना होगा कि ‘फुकरे 3′ और द वैक्सीन वॉर’ में कौन बाजी मारता है.
ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें
सौ. आई एम बुद्धा प्रोडक्शन