BSNL के सिम किए जा रहे हैं BLOCK…सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस मैसेज का जानिए FACT?
BSNL के सिम को लेकर सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि ये सिम 24 घंटे में में ब्लॉक कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं क्या है इस ख़बर की सच्चाई?
आज के युग में सोशल मीडिया और मोबाइल जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. इनके बहुत से फायदे हैं तो कई नुकसान भी हैं.
सबसे बड़ा नुकसान ये है कि कोई भी ख़बर, फोटो या वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जता है जो अक्सर फेक होते हैं. सोशल मीडिया फेक न्यूज फैलाने का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है. साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम इसके अन्य बड़े नुकसान है.
BSNL के सिम हो रहे हैं BLOCK
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि BSNL सिम कार्ड अगले 24 घंटे में ब्लॉक हो जाएगा.
मैसेज में TRAI यानि टेलीकॉम रिगुलेटरी अथॉरिटी और KYC यानि Know Your Customer का भी जिक्र है. मैसेज में कहा गया है कि दिए गए नंबर पर फोन करें और अपना सिम कॉर्ड ब्लॉक होने से बचाएं
पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
पीआईबी यानि प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो जो कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक सरकारी संस्था है. पीआईबी ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया तो पता चला कि ये फेक मैसेज है.
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल PIB FactCheck में सिम कार्ड ब्लॉक होने की खबर के बार में लिखा है कि BSNL या TRAI ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है.
सिम कार्ड ब्लॉक होने वाला मैसेज पूरी तरह से फेक है. इसलिए मैसेज में दिए गए नंबर पर फोन न करें और न ही किसी को अपनी पर्सनल जानकारी, ओटीपी, बैंकिंग डिटेल्स नहीं बताए क्योंकि ऐसा करने पर आप साइबर फ्रॉड के शिकार बन सकते हैं.
वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए क्या करें?
किसी भी तरह के वायरल मैसेज या वीडियो की सच्चाई जानना चाहते हों तो आप पीआईबी फैक्ट चेक से संपर्क कर सकते हैं. ये सरकारी और विश्वसनीय संस्था है जो सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले मैसेज को क्रॉस चेक करके आप तक सच्चाई पहुंचाती है.
इसके अलावा ये सरकारी नीतियों और योजनाओं के बारे में फैलाई जा रही गलत जानकारी का भी सच सामने लाती है. अगर आप भी किसी तरह के मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं तो आप socialmedia@pib.gov.in पर मेल भेज सकते हैं. इसके बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम आप तक उस वायरल खबर की सच्चाई पहुंचाएगी.