दर्दनाक हादसा : कानपुर जिले के घाटमपुर इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 26 की मौत, PM मोदी और CM योगी ने जताया दुख
ऐजेंसियां
हादसे के बाद मौके पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंचे, घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में रिफर किया गया है. यूपी के सीएम ने मृतकों के परिजनों से भी मिले और घायलों को देखने अस्पताल भी गए.
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, कोरथा गांव निवासी एक मुंडन संस्कार में फतेहपुर गए थे। वहां से लौटते समय ये हादसा हुआ. लगभग 50 लोग ट्रैक्टर में सवार थे, ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने पर ट्रैक्टर ट्राली समेत खंती में गिर गई जिसमें पानी भरा हुआ था.
दुर्घटना के बाद भयंकर चीख पुकार मच गई। आधे घंटे तक ट्राली बाहर नहीं निकाली जा सकी। इससे पानी के अंदर ही अधिकतर लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ड्राइवर शराब के नशे में था, वहीं पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है.
हादसे में घायल ज्ञानवती ने बताया कि उनके छोटे बेटे के मुंडन समारोह में सब लोग गए थे, उनके पति राजू, दो बेटियों रिया और प्रिया, सास जानकी और गांव के कईअन्य लोग भी गए हुए थे। वहां से वापसी के समय हादसा हो गया था, जबकि उनके ससुर सिद्धि लाल घर पर ही थे।
प्रशासन ने क्या कहा
कानपुर के डीएम विशाक अय्यर ने कहा है कि 26 शवों की पहचान की जा चुकी है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों के पास भेजा जा रहा है.
पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों का इलाज जारी है. लापरवाही के चलते स्टेशन इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।
हादसे पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख
वहीं इस सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारे गए लोगों के परिजनों के व्यक्ति दुख व्यक्ति किया है. पीएम ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृतकों के परिजनों से मिलने गए और सांत्वना व्यक्त की. उन्होंने हादसे में दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि ट्रैक्ट्रर ट्राली का उपयोग यात्रा के लिए नहीं करे, सामान ढुलाई के लिए और कृषि कार्यों के लिए उसका प्रयोग करें.
उन्होंने भी मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का एलान किया गया. योगी घायलों को देखने अस्पताल भी पहुंचे और हरसंभव मदद का भरोसा दिया.