एंटरटेनमेंट
एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की ‘IB 71’ का ट्रेलर लॉन्च…जानिए ’30 एजेंट 10 दिनों तक किस सीक्रेट मिशन पर करते हैं काम?
एक्शन स्टार विद्युत जामवाल अपनी आने वाली फिल्म 'IB 71' में छा गए है. हाल ही में रिलीज हुई इस मूवी के ट्रेलर में एक्शन, सस्पेंस, थ्रिलर के साथ देशभक्ति के जज्बे को दिखाया गया है. इंडियन आर्मी और इंटेलिजेंस ब्यूरो की छिपी हुई उपलब्धि फिल्म 'IB 71' में दिखाई जाएगी.
एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘IB 71’ शेरशाह और राजी जैसी फिल्मों की थीम पर आधारित है.
आर्मी और इंटेलिजेंस ब्यूरो की अचीवमेंट्स पर बेस्ड है मूवी
ये मूवी इंडियन आर्मी और इंटेलिजेंस ब्यूरो यानि आईबी की अचीवमेंट्स पर बेस्ड है. यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं.
एक्शन स्टार के रूप में पहचान बना चुके विद्युत जामवाल ने अपनी फिल्म ‘IB 71’ का ट्रेलर लॉन्च किया. इस फिल्म में 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच बने हालात के दौरान एक सीक्रेट मिशन बनाया गया.
फिल्म के ट्रेलर को पोस्ट करते हुए विद्युत जामवाल ने कैप्शन में लिखा-
’30 एजेंट, 10 दिन और एक टॉप सीक्रेट मिशन, जो 50 साल तक छुपा रहा. इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी के साक्षी बनें जिसने हमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में जीत दिलाई’.
कैसा है ट्रैलर?
इस फिल्म में 1971 के सीक्रेट मिशन को दिखाया गया है. इंडिया के खिलाफ चीन और और पाकिस्तान ने मिलकर हमले का प्लान बनाया था.
इसकी भनक मिलते ही IB के 30 एजेंट्स ने 10 दिन तक एक सीक्रेट मिशन पर काम किया ताकि भारत में होने वाले हमले को रोका जा सके
इसके लिए एयरस्पेस ब्लॉक करने की योजना बनाई जाती है. इस सीक्रेट मिशन में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर एक सीनियर अफसर की भूमिका में जंच रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस मूवी का ट्रेलर देखकर दर्शकों में एक्साइमेंट बढ़ गया है. ये फिल्म 12 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म में विद्युत के साथ अनुपम खेर भी नजर आएंगे.
द गाजी अटैक के मेकर्स की ओर ये फिल्म बनाई गई है. इस मूवी के डॉयरेक्टर संकल्प रेड्डी हैं वहीं विद्युत जामवाल और अब्बास इसके प्रोड्यूसर हैं.
फिल्म का ट्रैलर देखने के लिए क्लिक करें- सौजन्य से – टी सीरिज
https://www.youtube.com/watch?v=-V9tu8rqWIg