‘अब दिल्ली दूर नहीं’ मूवी का ट्रेलर रिलीज…गरीब छात्र के IAS बनने के संघर्ष को दिखाती है फिल्म..!!
'अब दिल्ली दूर नहीं' बिहार से आए साधारण परिवार के एक लड़के की IAS अधिकारी बनने की कहानी है. इस विषय पर एक शानदार वेबसरीज़ The Aspirants भी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. आईएएस गोविंद जायसवाल के जीवन से प्रेरित इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया में छा गया है. आइए जानते हैं कैसा है ट्रेलर?
आदर्श पांडे, एंटरटेनमेंट डेस्क
‘अब दिल्ली दूर नहीं’ एक अपकमिंग मूवी है जिसमें बिहार से आए एक लड़के की आईएएस बनने के दौरान किस तरह की परेशानियों और संघर्षों का सामना करना पड़ता है, इसको दिखाया गया है.
कैसा है ट्रेलर ?
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बिहार के छोटे से शहर से एक साधारण सा लड़का अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिल्ली आता है।
उसका सपना है कि वो एक दिन आईएएस (IAS) बने। दरअसल घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह दिल्ली का रुख करता है और यहां कड़ी मेहनत करता है, बहुत संघर्ष करता है, असफल भी होता है लेकिन वह हिम्मत नहीं हारता और आखिर में सफल होकर दिखाता है ।
“अब दिल्ली दूर नहीं” बिहार से ये एक रिक्शेवाले के बेटे की कहानी पर आधारित है । इस फिल्म में दिखाया गया है की एक लड़का जो की बिहार से दिल्ली आता है आईएएस बनने का सपना लेकर और फिर उसके जीवन में क्या क्या परेशानियां आती हैं इनको इस फिल्म में दिखाया गया है ।
एक्टर इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी स्टारर फिल्म “अब दिल्ली दूर नहीं” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये ट्रेलर दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों का खूब प्यार मिला.
The Aspirants वेबसीरिज से अलग है ये फिल्म
आईएएस की स्ट्रगल स्टोरी पर आधारित कुछ समय पहले ही The viral fever के द्वारा बनाई गई वेबसीरिज The Aspirants टॉप पर आती है । ये वेबसीरिज दर्शकों को बेहद पसंद आई थी वहीं “अब दिल्ली दूर नहीं” फिल्म का प्लॉट भले ही इस वेबसीरिज से मिलता जुलता हो लेकिन फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में बिलकुल अलग तरीके आईएएस बनने की कहानी को दिखाया गया है.
आईएएस गोविंद जायसवाल के जीवन से प्रेरित है ये फिल्म
ये फिल्म आईएएस गोविंद जायसवाल के जीवन पर आधारित है. जायसवाल का नाम उन आईएएस ऑफिसर्स में लिया जाता है, जो बचपन से ही काफी संघर्ष कर इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं.
आईएएस गोविंद जायसवाल को ज़िंदगी के इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता और बहनों का काफी योगदान रहा है । गोविंद की पढ़ाई पूरी करवाने के लिए उनके पिता नारायण जायसवाल ने भी कई त्याग किए और संघर्ष की नई दास्तां लिखी ।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले गोविंद जायसवाल फिलहाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर तैनात हैं ।
वहीं इस बारे में फिल्म के लीड एक्टर इमरान जाहिद ने कहा, “यह गोविंद जायसवाल की बायोपिक नहीं है, बल्कि उनके जीवन से प्रेरित है। ये फिल्म एस ऐसे सब्जेक्ट पर आधारित है जो दर्शकों को विषय की तलाश कर रहे थे जो दर्शकों को एक प्रेरणादायक संदेश दे सके.
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म में जाने माने फिल्म डॉयरेक्टर महेश भट्ट भी स्पेशल अपीरियेंस में दिखेगे. ये फिल्म 12 मई 2023 को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. उससे दो हफ्ते पहले मेकर्स ने इसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.
फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें ( सौजन्य से- टाइम्स म्युजिक)